Government Jobs: इस संस्थान में निकली सैंकड़ों भर्तियां 10th-12th पास युवा कर सकते हैं आवेदन
Government Jobs: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले में मौजूद इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रुप c के लिए 361 पदों में भर्ती निकली है। 10th-12th पास उम्मीदवार इन पदों में नौकरी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने वालों का चयन भर्ती परीक्षा में मिले अंको के आधार पर होगा। अगर आपको भी सरकारी नौकरी की तलाश है तो इलाहबाद यूनिवर्सिटी में नौकरी करना अच्छा विकल्प है।
आवेदन करने के लिए ज़्यादा वक़्त नहीं बचा है
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने 361 पदों की भर्ती करने के लिए 24 सितम्बर को ही आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया था. उम्मीदवारों के पास फॉर्म भरने के लिए ज़्यादा वक़्त बाकि नहीं है 23 अक्टूबर तक ही इलाहाबद यूनिवर्सिटी में नौकरी करने के लिए फॉर्म भरा जा सकेगा। हालाँकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारिख 24 अक्टूबर है।
किन पदों में होगी भर्ती
इलाहाबद यूनिवर्सिटी ने विभिन्न पदों में आवेदन मांगे हैं जिसमे डाटा एंट्री ऑपरेटर के 23 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए 49 पद, लेबोरटरी असिस्टेंट के लिए 47, मुलती टास्किंग के लिए 90, स्टेनोग्राफर के लिए 13, फर्मासिस्ट के लिए 3, सेमि प्रोफेशनल असिस्टेंट के लिए 7,सिक अटेंडेंट के लिए 2, टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 8,पद , वायर मैन के 2 पद x-ray टेक्नीशियन के लिए 1 पद, ड्राफ्मैन के लिए 2, असिस्टेंट ड्राफ्टमैन के लिए 3, हिंदी टाइपिंग के लिए 1, ड्राइवर के लिए 2, एनिमल अटेंडर के लिए 5, और वाटरमैन के लिए 9 पदों में भर्तियां होनी है।
योग्यता क्या है
उम्मीदवारों का 10th-12th पास होना ज़रूरी है कुछ पोस्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री वालों को आवेदन करने के निर्देश है ,कुछ पदों में अधिकतम 30 और कुछ में 35 साल की उम्र निर्धारित की गई है। जनरल ओबीसी और ईडब्लूएस के आवेदन करने वालों को 1050 रुपए और ST/SC के लिए 450 रुपए की फीस लगेगी इसके अलावा महिलाओं को सिर्फ 50 रूपए का शुल्क जमा करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको https://allduniv.ac.in पर जाना होगा