KVS PGT Admit Card: केन्द्रीय विद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुई एग्जाम सिटी की डिटेल्स, कब से मिलेंगे एडमिट कार्ड जान लें
KVS PGT Admit Card: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए एग्जाम सिटी स्लिम केवीएस द्वारा जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी प्री एडमिट कार्ड के जरिए यह जान सकेंगे वह किस शहर में अपनी परीक्षा दे सकेंगे। पीजीटी के लिए परीक्षा की तिथियां पूर्व में ही जारी की जा चुकी हैं। अभ्यर्थी किस शहर में यह परीक्षा देंगे इसकी जानकारी केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा से दो दिन पूर्व जारी होंगे पीजीटी एडमिट कार्ड
केवीएस ने जहां पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए एग्जाम सिटी स्लिम जारी कर दी है तो वहीं पीजीटी के एडमिट कार्ड भी जारी करने की तैयारी की जा रही है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के मुताबिक परीक्षा तिथि से दो दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। टीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पूर्व में ही जारी हो चुके हैं। यह परीक्षा 12 फरवरी से प्रारंभ हो गई है जो 14 फरवरी तक चलेगी। जबकि विभिन्न विषयों के लिए पीजीटी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से विभिन्न शहरों में होगा। इसका अंतिम पेपर 20 फरवरी को होगा। पीजीटी परीक्षा के एडमिट कार्ड भी 14 अथवा 15 फरवरी को जारी हो जाएंगे।
टीजीटी एग्जाम शेड्यूल
केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा पीजीटी, टीजीटी एग्जाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार विभिन्न शहरों में बनाए गए केन्द्रों में परीक्षा का आयोजन दो पाॅलियों में किया जाएगा। टीजीटी की परीक्षा 12 फरवरी से प्रारंभ भी हो गई है। पहले दिन प्रथम पाली में टीजीटी एसएसटी परीक्षा हुई जबकि दूसरी पाली में टीजीटी साइंस का पेपर हुआ। 13 फरवरी को टीजीटी इंग्लिश, टीजीटी डब्ल्यूई परीक्षा प्रथम पाली में होगी। जबकि इसी दिन दूसरी पाली में टीजीटी हिंदी, टीजीटी एई की परीक्षा होगी। 14 फरवरी को प्रथम पाली में टीजीटी गणित का पेपर होगा। जबकि इसी दिन दूसरी पाली में टीजीटी संस्कृत और टीजीटी पी एंड एचई की परीक्षा होगी।
पीजीटी एग्जाम शेड्यूल
केवीएस द्वारा पीजीटी का जो एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया है उसके अनुसार 17 फरवरी से परीक्षा प्रारंभ होगी। पहले दिन प्रथम पाली में पीजीटी हिंदी, दूसरी पाली में पीजीटी भौतिकी और पीजीटी वाणिज्य की परीक्षा होगी। 18 फरवरी को प्रथम पाली में पीजीटी रसायन विज्ञान और पीजीटी इतिहास, दूसरी पाली में पीजीटी गणित और पीजीटी भूगोल का पेपर होगा। 20 फरवरी को प्रथम पाली में पीजीटी बायो और पीजीटी बायो-टेक, दूसरी पाली में हिन्दी अनुवादक की परीक्षा होगी।
11 मार्च को होगा अंतिम पेपर
21 फरवरी को दोनों पालियों में प्राथमिक शिक्षक की परीक्षा होगी। जबकि 22 फरवरी को प्रथम पाली में प्राथमिक शिक्षक एवं वित्त अधिकारी, दूसरी पाली में प्राथमिक शिक्षक और सहायक अभियंता सिविल की परीक्षा होगी। 23 फरवरी को प्रथम पाली में पीजीटी इंजी और पीजीटी इको, दूसरी पाली में पीजीटी सीएस का पेपर होगा। वहीं 24, 25, 26 और 28 फरवरी को दोनों पालियों में प्राइमरी टीचर की परीक्षा होगी। इसके साथ ही 1 मार्च से 4 मार्च तक प्रथम पाली में जूनियर सचिवालय सहायक, दूसरी पाली में कनिष्ठ सचिवालय सहायक की परीक्षा होगी। जबकि 5 मार्च को प्रथम पाली में जूनियर सचिवालय सहायक, दूसरी पाली में आशुलिपिक ग्रेड-2, 6 मार्च को दोनों पालियों में लाइब्रेरियन का पेपर होगा। जबकि 11 मार्च को प्रथम पाली में असिस्टेंट सेक्शन आफिसर, दूसरी पाली में सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट की परीक्षा होगी।
पूर्व में 150 नंबर की होती थी परीक्षा
पिछली बार वर्ष 2018 में टीजीटी के लिए हुई परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे गए थे, प्रत्येक प्रश्न के एक-एक नंबर निर्धारित थे। जिसमें सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, सामान्य ज्ञान और समसायिक घटनाक्रम के 40, तर्कशक्ति के 40, कम्प्यूटर साक्षरता के 10, पेडागाॅजी पर आधारित 40 प्रश्न शामिल थे। जबकि पीजीटी में सामान्य अंग्रेजी व हिन्दी के 10-10 प्रश्न, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाचक्र के 10, तर्कशक्ति के 10, कम्प्यूटर साक्षरता के 10, पेडागाॅजी के 20 और विषय पर आधारित 80 प्रश्न शामिल थे। इसके साथ ही साक्षात्कार 60-60 अंक का होता था।
पीजीटी व टीजीटी परीक्षा का पैटर्न बदला
केन्द्रीय विद्यालय में कुल 13 हजार पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। केवीएस में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी समेत विभिन्न टीचिंग और नान टीचिंग के पद शामिल हैं। पीजीटी व टीजीटी परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। पूर्व में जहां यह परीक्षा 150 नंबरों के लिए होती थी अब इसमें बदलाव करते हुए 180 नंबरों का प्रश्न पत्र आएगा। इस बार टीजीटी और पीजीटी दोनों का एक ही प्रारूप रहेगा। जिसमें सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, जनरल नालेज एंड करेंट अफेयर्स 10, रीजनिंग के 5, कम्प्यूटर लिटरेसी के 5 प्रश्न शामिल रहेंगे। वहीं पेडागाॅजी को विस्तार देते हुए पर्सपेक्टिव आन एजुकेशन एंड लीडरशिप को भी शामिल किया गया है। इस पर आधारित 40 प्रश्न रहेंगे। इसके अलावा विषय का महत्व बढ़ाते हुए 100 नंबर के प्रश्न रहेंगे। साक्षात्कार के कुल 60 नंबर रहेंगे जिसमें 30 नंबर का साक्षात्कार और 30 नंबर का अध्यापन प्रदर्शन शामिल रहेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस परीक्षा में लीडरशिप पर आधारित प्रश्न भी शामिल रहेंगे।