Jobs
Delhi Jal Board Recruitment: दिल्ली जल बोर्ड में सरकारी नौकरी का मौका, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी
Vinod Paul | रीवा रियासत
5 Dec 2021 3:21 PM IST
x
Delhi Jal Board Recruitment 2021: दिल्ली जल बोर्ड में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती।
Delhi Jal Board Recruitment 2021: दिल्ली जलबोर्ड (Govt Job in Delhi) ने सीनियर फेलो, फेलो और एसोसिएट फेलो के पद पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) की अधिकारिक वेबसाइट delhijalboard.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
Delhi Jal Board Recruitment 2021: Vacancies Details
एसोसिएट फेलो– 15 पद
फेलो– 10 पद
सीनियर फेलो– 5 पद
कुल पदों की संख्या– 30
Delhi Jal Board Recruitment 2021: Salary
सीनियर फेलो– 2 लाख रुपये प्रति मासिक वेतन मिलेगा.
फेलो– 1.25 लाख रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी.
एसोसिएट फेलो– 75 हजार रुपये प्रति माह तनख्वाह मिलेगी
Delhi Jal Board Recruitment 2021: Eligibility
- एसोसिएट फेलो के पद पर आवेदन करने वाले लोगों के पास 60 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
- फेलो के पद पर आवेदन करने वाले के पास पीजी डिग्री होनी चाहिए वो भी 60 फीसदी अंक के साथ या फिर ग्रेजुएशन की डिग्री और 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
- सीनियर फेलो के पद पर आवेदन करने वालों के पास 3 पीजी डिग्री के साथ 3 साल का कार्य अनुभव या फिर 60 फीसदी अंक के साथ ग्रैजुएश पास होना और 5 साल का कार्यअनुभव होना चाहिए.
TagsDelhi Jal BoardDelhi Jal Board jobDelhi Jal Board recruitmentdelhi government jobdelhi sarkari naukri
Vinod Paul | रीवा रियासत
Next Story