Jobs

Senior Teacher GK Exam: सीनियर टीचर GK गुप ए-बी पेपर की डेट रिलीज, जिला आवंटित

Sanjay Patel
24 July 2023 12:52 PM IST
Senior Teacher GK Exam: सीनियर टीचर GK गुप ए-बी पेपर की डेट रिलीज, जिला आवंटित
x
Senior Teacher GK Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के गुप-ए एवं गुप-बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा की तिथि रिलीज कर दी गई है। यह परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

Senior Teacher GK Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के गुप-ए एवं गुप-बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा की तिथि रिलीज कर दी गई है। यह परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला भी आवंटित कर दिए गए हैं। जिसकी जानकारी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

Senior Teacher GK Exam Time Table:

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन दो पॉलियों में किया जाएगा। ग्रुप-ए की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि ग्रुप-बी की परीक्षा का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 निर्धारित किया गया है। प्रवेश पत्र परीक्षा दिनांक से 3 दिवस पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिये जाएंगे। जिसका प्रिंट आउट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी निकाल सकेंगे।

Senior Teacher GK Exam Guide Lines:

सीनियर टीचर जीके एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा होने के नियंत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिल सकेगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही इंट्री मिल सकेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होना होगा। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।

Senior Teacher GK Exam Document:

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर जाना होगा। मूल आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र अथवा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश दिया जा सकता है। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्णरूपेण पालन करना अनिवार्य रहेगा।

Senior Teacher GK Exam Posts:

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के गुप-ए एवं गुप-बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसमें कुल 9760 विभिन्न विषयों के लिए पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें अंग्रेजी विषय के लिए 1668, हिंदी के 1298, गणित के 1613, संस्कृत के 1800, विज्ञान के 1565, सामाजिक विज्ञान के 1640, पंजाबी के 70 और उर्दू विषय के लिए 106 पद शामिल हैं।

Next Story