CUET 2022 Exam Date: इस महीने हो सकती है परीक्षा, रजिस्ट्रेशन की डेट को लेकर बड़ा ऐलान
CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी (Central Universities Entrance Test) में पढ़ाई करने वाले युवाओं को अब फार्म भरने का मौका आ गया है। एंट्रेंस टेस्ट की जो तरीखों को ऐलान किया गया है। उसके तहत 6 अप्रैल से 6 मई तक रजिस्ट्रेशन (cuet.samarth.ac.in) कराया जा सकता है। दरअसल इससे पहले 2 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन के लिए डेट घोषित की गई थी। जिसमें बाद में बदलाव किया गया था।
जुलाई में हो सकती है परीक्षा
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022 Exam Date) की डेट अभी घोषित नही की गई हैं। लेकिन जिस तरह से टेस्ट को प्रक्रिया की जा रही है उससे माना जा रहा है कि जुलाई माह में यह परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
Today I had a meeting with Vice-Chancellors of 25 State Universities from Karnataka to discuss about Common University Entrance Test (CUET). The VCs have supported the introduction of CUET and have agreed to use CUET for admissions in BA, BSc, BCom and similar programmes. pic.twitter.com/sicXLd1ona
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 4, 2022
चेयरमैन ने किया Tweet
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर यूजीसी (UGC) के चेयरमैन ममीदला जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर एक पोस्ट शेयर किए है। उन्होने इसमें जानकारी दी है कि इस सबंध में 25 विश्वविद्यायलों के कुलपति से चर्चा की गई है। उन्होने BSC, BA, B.com सहित अन्य कार्यक्रमों पर अपनी सहमति जताइ्र्र है।