Jobs

CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ ने ग्रुप बी और सी के पदों पर निकाली वैकेंसी, यह अभ्यर्थी बिना शुल्क दिए कर सकेंगे आवेदन

Sanjay Patel
29 April 2023 1:16 PM IST
CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ ने ग्रुप बी और सी के पदों पर निकाली वैकेंसी, यह अभ्यर्थी बिना शुल्क दिए कर सकेंगे आवेदन
x
CRPF Recruitment 2023: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर अभ्यर्थियों को भर्ती की जानी है।

CRPF Recruitment 2023: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर अभ्यर्थियों को भर्ती की जानी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मई से प्रारंभ की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल भर्ती पोर्टल rect.crpf.gov.in पर जाना होगा। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मई तक किए जा सकेंगे।

सीआरपीएफ वैकेंसी डिटेल्स

सीआरपीएफ द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यहां कुल 212 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यह पद ग्रुप बी और ग्रुप सी के बताए गए हैं। पदों में रेडियो ऑपरेटर क्रिप्टो, टेक्निकल और सिविल विभागों में सब इंस्पेक्टर के कुल 51 पदों पर भर्ती की जानी है। इसी तरह टेक्निकल और ड्राफ्ट्समैन विभाग में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 161 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

सीआरपीएफ वैकेंसी क्वालिफिकेशन

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा निकाली गई वैकेंसी में सब इंस्पेक्टर (रेडियो ऑपरेटर) पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैथ्स, फिजिक्स अथवा कम्प्यूटर साइंस के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं एसआई क्रिप्टो पद के लिए मैथ्स और फिजिकल में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। एसआई टेक्निकल और सिविल पद के लिए संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक उत्तीर्ण होना चाहिए। एसआई पद के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा अनिवार्य किया गया है।

सीआरपीएफ वैकेंसी एज लिमिट

इस वैकेंसी में एएसआई पदों के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं एसआई पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु आवेदन की अंतिम तारीख यानी 21 मई को 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई से प्रारंभ की जाएगी तब अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे।

सीआरपीएफ वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल भर्ती पोर्टल rect.crpf.gov.in पर जाना होगा। जहां उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 21 मई निर्धारित की गई है।

सीआरपीएफ वैकेंसी आवेदन शुल्क

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 200 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि सीआरपीएफ ने एएसआई पदों के लिए 100 रुपए ही शुल्क लेने की घोषणा की है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों से किसी भी पद के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा वह निःशुल्क अपना आवेदन कर सकेंगे। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा।

Next Story