यहां बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, फटाफट से करें आवेदन 28 अक्टूबर है अंतिम तिथि
UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार बिजली विभाग में बंपर भर्ती करने जा रही है। योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड सहायक लेखाकार के 186 पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदकों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। इसकी अंतिम तिथि 28 नवंबर 2022 है। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी आगे दी गई है।
कब से शुरू है आवेदन
यूपीपीसीएल भर्ती 2022 के अनुसार ऑनलाइन पंजीयन 8 नवंबर 2022 से शुरू होगा। अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी कर दी गई है। बताया गया है कि आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2022 है। वहीं आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तथा परीक्षा जनवरी में होगी।
किस वर्ग के लिए कितने पद
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में सहायक लेखाकार के लिए कुल 186 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 79 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 18, ओबीसी के लिए 47, अनुसूचित जाति के लिए 37 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 5 पद आरक्षित किए गए हैं।
बताया गया है कि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 1180 रुपए, एससी और एसटी वर्ग के लिए 826 रुपए तथा पीएच दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए मात्र 12 रूपए का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए बताया गया है कि अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक बी कॉम की डिग्री आवश्यक है। वही न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को आरक्षण के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज रिक्त परिणाम विकल्प पर जाएं और यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार भर्ती पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। मागी गई आवश्यक और सभी जानकारी पूर्णरूपेण भरकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें।