BRO GREF Recruitment 2023: बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन पुणे दसवीं पास युवाओं को दे रहा नौकरी
BRO GREF Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन पुणे (बीआरओ) द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जानी हैं जिनके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन केवल ऑफलाइन मोड पर किए जा सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी निर्धारित की गई है।
बीआरओ-ग्रेफ वैकेंसी पोस्ट
बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन द्वारा जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं उनमें मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्रिलर) के 11 पद, मल्टी स्किल्ड वर्कर (मैस वेटर) का 1 पद, ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (ओजी) के 9 पद, वाहन मैकेनिक के 236 पद, मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन) के 149 पद, मल्टी स्किल्ड वर्कर (पेंटर) के 5 पद, ऑपरेटर कम्यूनिकेशन के 154 पद, रेडियो मैकेनिक के 2 पद बताए गए हैं।
बीआरओ-ग्रेफ वैकेंसी योग्यता व आयु सीमा
बीआरओ वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्रिलर) के लिए योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए जबकि आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। मल्टी स्किल्ड वर्कर (मैस वेटर) पद के लिए दसवीं पास व आयु सीमा 18 से 25 वर्ष, ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (ओजी) के दसवीं पास के साथ भारी वाहन का लायसेंस होना चाहिए। जबकि आयु सीमा 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। वाहन मैकेनिक पदों के लिए दसवीं पास होने के साथ मोटर वाहन मैकेनिक या डीजल मैकेनिक अथवा हीट इंजन आईटीआई होना चाहिए, आयु सीमा 18 से 27 वर्ष। मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन) के लिए दसवीं पास तथा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन अथवा ब्रिक्स मेसन ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए जबकि आयु सीमा 18 से 25 वर्ष। मल्टी स्किल्ड वर्कर (पेंटर) के लिए दसवीं पास तथा पेंटर ट्रेड में आईटीआई होना अनिवार्य है जबकि इसके लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। ऑपरेटर कम्यूनिकेशन पदों के लिए दसवीं पास तथा वायरलैस आपरेटर या रेडियो मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। इसके लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष। वहीं रेडियो मैकेनिक पदों के लिए अभ्यर्थियों को दसवीं पास तथा रेडिया मैकेनिक आईटीआई व दो वर्ष का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है।
बीआरओ वैकेंसी शारीरिक मापदण्ड
बीआरओ ग्रेफ वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह शारीरिक मापदण्ड होना अनिवार्य है। आवेदक का कदम 162.5 सेंटीमीटर, सीना 76-81 सेंटीमीटर तथा वजन कम से कम 50 किलोग्राम होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी 1 मील 10 मिनट में दौड़ने में सक्षम होना चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।
बीआरओ वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपए का ऑनलाइन भुगतान लिंक के माध्यम से जमा करना होगा तथा फीस जमा करने की स्लिप आवेदन के साथ भेजी जा सकती है। एसटी, एससी व दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट रहेगी। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 13 फरवरी तक या उससे पहले कमांडेंट, बीआरओ स्कूल एण्ड सेंटर, दिघी कैम्प, अलंदी रोड, पुणे-411015 के पते पर सभी दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित केवल पंजीकृत डाक से पहुंच जाए।