Jobs

BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में ग्रुप-ए, बी और सी के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट, जाने पूरी Details....

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
30 Aug 2024 10:31 AM IST
Updated: 2024-08-30 05:05:18
BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में ग्रुप-ए, बी और सी के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट, जाने पूरी Details....
x
BIS Recruitment 2024 Hindi, BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो ने ग्रुप ए, बी और सी के विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है।

BIS Recruitment 2024 Hindi, BIS Recruitment 2024, BIS Registration Date 2024: भारतीय मानक ब्यूरो ने ग्रुप ए, बी और सी के विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है। ग्रुप A, B, और C के 345 पदों के लिए 09 सितंबर 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - bis.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2024 है।

रिक्ति विवरण BIS Scientist B Recruitment 2024, Bis recruitment 2024 exam pattern, BIS exam Date 2024, BIS Young Professional Recruitment 2024

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य ग्रुप ए, बी और सी के कुल 345 पदों को भरना है।

वरिष्ठ सचिवालय सहायक- 128

जूनियर सचिवालय सहायक- 78

आशुलिपिक- 19

सहायक अनुभाग अधिकारी- 43

तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला)- 27

वरिष्ठ तकनीशियन- 18

तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन)- 1

सहायक निदेशक (प्रशासन एवं वित्त)- 1

सहायक निदेशक (विपणन एवं उपभोक्ता मामले)- 1

सहायक निदेशक (हिंदी)- 1

निजी सहायक- 27

सहायक (कम्प्यूटर एडेड डिजाइन)- 1

कैसे करें आवेदन?
BIS Recruitment 2024 apply online, BIS Recruitment 2024 Syllabus, BIS Recruitment 2024 Qualification, BIS Recruitment 2024 Notification PDF

सबसे पहले उम्मीदवार बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in. पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध "कैरियर अवसर" पर क्लिक करें।

फिर "भर्ती विज्ञापन/परिणाम" लिंक पर क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र को विधिवत भरें।

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

बीआईएस ग्रुप ए, बी, सी ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।

Next Story