GDS Recruitment 2023: ग्रामीण डाक सेवक के 30041 पदों के लिए आवेदन शुरू, डायरेक्ट लिंक यहां चेक करें
India Post GDS Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।India Post GDS Recruitment के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म एडिट करने का अवसर 24 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रदान किया जाएगा।
India Post GDS Recruitment 2023 Vacancy Details:
इंडिया पोस्ट द्वारा ग्रामीण डाक सेवक वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इंडिया पोस्ट जीडीसी भर्ती 2023 के तहत कुल 30041 ग्रामीण डाक सेवक GDS के पदों को भरा जाना है। जिसके लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
India Post GDS Vacancy 2023 Educational Qualification:
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों के पास यह शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है। अभ्यर्थियों को भारत सरकार/राज्य सरकारों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, भारत में केन्द्र शासित प्रदेशों में जीडीएस की सभी अनुमोदित श्रेणियों के लिए एक अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होगी। उम्मीदवारों को अनिवार्य अथवा वैकल्पिक विषय के रूप् में कम से कम माध्यमिक मानक तक स्थानीय भाषा का अध्ययन करना चाहिए।
India Post GDS Recruitment 2023 Age Limit:
इंडिया पोस्ट द्वारा ग्रामीण डाक सेवक Gramin Dak Sevak Recruitment पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
India Post GDS Vacancy 2023 Application Fee:
ग्रामीण डाक सेवक Gramin Dak Sevak वैकेंसी के लिए आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। हालांकि महिला/ट्रांस-महिला अभ्यर्थियों और सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों बगैर शुल्क दिए अपना आवेदन कर सकेंगे।
India Post GDS Recruitment 2023 How to Apply:
GDS Vacancy 2023 आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट http://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाना होगा। जहां रजिस्ट्रेशन लिंक अथवा ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें। यहां आपको एक पेज पर निर्देशित किया जाएगा जहां आपको अपने मोबाइल नंबर, ईमेल, नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि का उपयोग करके खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद अपनी ब्रांच का उपयोग करके लॉग इन करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। आपको दिए गए निर्देशों के अनुसार व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी और अन्य आवश्यक जानकारियां दर्ज करनी होंगी। चयनित डिवीजन एक या अधिक में से केवल एक में जीडीसी के रिक्त पदों के लिए एक या अधिक आवेदन करें। अब आपको पासपोर्ट आकार के फोटो, हस्ताक्षर और अन्य प्रासंगिक प्रमाण पत्रों सहित कुछ डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करना होगा। अपनी श्रेणी के लिए लागू आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके पश्चात आवेदन चेक करने के बाद सबमिट कर दें।
India Post GDS Category Wise Vacancy Details:
इंडिया पोस्ट India Post Vacancy 2023 में ग्रामीण डाक सेवक के कुल 30041 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिनमें कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स इस प्रकार से हैं। अनारक्षित श्रेणी 13628, अन्य पिछड़ा वर्ग 6051, अनुसूचित जाति 4138, अनुसूचित जनजाति 2669, ईडब्ल्यूएस 2847, पीडब्ल्यूडी-ए 195, पीडब्ल्यूडी-बी 220, पीडब्ल्यूडी-डीई के लिए 70 पद शामिल हैं।
India Post GDS State Wise Vacancy Details:
ग्रामीण डाक सेवक की किन राज्यों में कितने पदों पर भर्ती की जानी है इसकी जानकारी यहां पर दी जा रही है। इंडिया पोस्ट जीडीएस के लिए आंध्र प्रदेश में 1058, असम में 855, बिहार 2300, छत्तीसगढ़ 721, दिल्ली 22, गुजरात 1850, हरियाणा 215 और हिमाचल प्रदेश में 418 जीडीसी पदों पर भर्ती की जानी है। इसके साथ ही जम्मू एवं कश्मीर में 300, झारखंड में 530, कर्नाटक 1714, केरल 1508, एमपी 1565, महाराष्ट्र 76, महाराष्ट्र 3078, उत्तर पूर्वी 500, ओडिशा 1279, पंजाब 336, राजस्थान 2031, तमिलनाडु 2994, तेलंगाना 961, ऊपर 3084, उत्तराखंड 519 और पश्चिम बंगाल में 2127 जीडीसी के पदों पर भर्ती की जानी है।
India Post GDS Vacancy 2023 Selection Process:
जीडीएस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। इंडिया पोस्ट 10वीं कक्षा (एसएससी) अथवा समकक्ष में उम्मीदवार के अंकों के आधार पर मेरिट सूची की गणना करता है। मेरिट लिस्ट से शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण के दौरान अभ्यर्थियों को अपनी पात्रता सत्यापित करने के लिए अपने मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। दस्तावेज सत्यापन के बाद सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है और संबंधित डाक सर्कल में जीडीएस के रूप में नियुक्ति प्रदान की जाती है।
India Post GDS Recruitment 2023 Salary:
इंडिया पोस्ट में अभ्यर्थियों का चयन होने के बार उन्हें इस प्रकार सैलरी प्रदान की जाएगी। BPM Post के लिए चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 12 हजार रुपए से लेकर 29 हजार 380 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। जबकि ABPM Post के लिए अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपए से लेकर 24 हजार 470 रुपए तक हर महीने सैलरी मिलेगी।