Jobs

State Eligibility Test: सेट के लिए 27 जनवरी से प्रारंभ होगी आवेदन प्रक्रिया, ऑफलाइन होगी परीक्षा

Sanjay Patel
10 Jan 2023 12:37 PM IST
State Eligibility Test: सेट के लिए 27 जनवरी से प्रारंभ होगी आवेदन प्रक्रिया, ऑफलाइन होगी परीक्षा
x
State Eligibility Test: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) द्वारा स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) की परीक्षा के लिए विज्ञापन कर दिया गया है। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार सेट की परीक्षा 4 जून को आयोजित की जाएगी।

State Eligibility Test: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) द्वारा स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) की परीक्षा के लिए विज्ञापन कर दिया गया है। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार सेट की परीक्षा 4 जून को आयोजित की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 27 जनवरी से प्रारंभ की जाएगी।

सेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख

स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) के लिए अभ्यर्थी 27 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी निर्धारित की गई है। आवेदकों के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन फॉर्म में हुई त्रुटियों के सुधार के लिए 1 से 28 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट इस बार ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी।

सेट के लिए देने होंगे दो प्रश्न पत्र

सेट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दो प्रश्न पत्र देने होंगे। पहले पेपर में कुल 50 प्रश्न हल करने होंगे। जिसके लिए एक घंटे का समय अभ्यर्थियों के पास रहेगा। कुल 50 प्रश्नों के लिए दो-दो नंबर निर्धारित किए गए हैं। जबकि दूसरा पेपर दो घंटे में हल करना होगा। जिसमें 100 प्रश्न अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में हल करने होंगे। दूसरा पेपर दो सौ अंकों का रहेगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए दो-दो अंक निर्धारित रहेंगे।

सेट एग्जाम सेंटर

स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 12 केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए इंदौर, भोपाल सहित अन्य जगहों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवार सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यह परीक्षा जुलाई में प्रस्तावित की गई है। सेट में शामिल होने के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का पोस्ट ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। जबकि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंक जरूरी है।

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा की आवेदन तिथि

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से प्रारंभ की जाएगी। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हर विषय के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित रहेंगी। सहायक प्राध्यापक के 1669 पदों पर नियुक्तियों के लिए राज्य शासन द्वारा 30 दिसम्बर को विज्ञापन भी जारी किया जा चुका है। जो अभ्यर्थी स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट क्लियर करेंगे केवल वही सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए पात्रता रख सकेंगे।

Next Story