Jobs

JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेन परीक्षा दूसरे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ, कब तक होंगे रजिस्ट्रेशन जान लें

Sanjay Patel
7 Feb 2023 1:32 PM IST
JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेन परीक्षा दूसरे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ, कब तक होंगे रजिस्ट्रेशन जान लें
x
JEE Main 2023 Session 2: इंजीनियरिंग संस्थाओं में वर्ष 2023-24 के दौरान प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेन परीक्षा 2023 के दूसरे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

JEE Main 2023 Session 2: इंजीनियरिंग संस्थाओं में वर्ष 2023-24 के दौरान प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेन परीक्षा 2023 के दूसरे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 मार्च की रात 9 बजे तक जारी रहेगी। इंजीनियरिंग संस्थाओं में दूसरे सेशन में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

जेईई मेन 2023 सेशन टू एग्जाम डेट

जेईई मेन परीक्षा 2023 के दूसरे सेशन के लिए आवेदन के बाद एग्जाम सिटी स्लिप मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी होंगे। जबकि परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड मार्च माह के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। जेईई मेन 2023 सेशन टू एग्जाम का आयोजन 6 से 12 अप्रैल तक किया जाएगा। जो अभ्यर्थी दोनों सेशन की परीक्षा में शामिल होंगे। उसमें से जिस सेशन का बेहतर स्कोर रहेगा उसको ही अंतिम माना जाएगा। अभ्यर्थी उसी के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

जेईई मेन 2023 सेशन टू आवेदन प्रक्रिया

इसका रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां होम पेज पर एक्टिव होने वाले लिंक पर जाकर जेईई मेन अप्लीकेशन पेज पर जाएं। यहां अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद रजिस्टर्ड डिटेल्स से लाॅन इन करके आवेदन फार्म सबमिट करना होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। शुल्क का जो निर्धारण किया गया है उसके अनुसार अभ्यर्थियों को 1000 रुपए आनलाइन माध्यमों से जमा करना होगा। जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 800 रुपए निर्धारित किया गया है।

Next Story