Jobs

SSC MTS Recruitment 2023: एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन तारीख आगे बढ़ी, अब 24 फरवरी तक कर सकेंगे अप्लाई

Sanjay Patel
18 Feb 2023 2:10 PM IST
SSC MTS Recruitment 2023: एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन तारीख आगे बढ़ी, अब 24 फरवरी तक कर सकेंगे अप्लाई
x
SSC MTS Recruitment 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा एमटीएस भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

SSC MTS Recruitment 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा एमटीएस भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब वह अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकेंगे जो वंचित रह गए थे। इस परीक्षा के लिए पूर्व में आवेदन की तिथि 17 फरवरी थी जिसके आगे बढ़ाते हुए 24 फरवरी कर दिया गया है। एमटीएस भर्ती के माध्यम से 12 हजार 523 पर भर्ती की जानी है।

एमटीएस एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन डेट

एमटीएस भर्ती परीक्षा 2022 के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी निर्धारित की गई है। जबकि चालान के माध्यम से अभ्यर्थी 20 फरवरी तक फीस जमा कर सकेंगे। आवेदन फार्म में करेक्शन के लिए विंडो 23 फरवरी को खोली जाएगी। यह करेक्शन विंडो 24 फरवरी को बंद होगी। जबकि इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा।

एमटीएस भर्ती आवेदन शुल्क

एसएससी द्वारा एमटीएस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि महिला अभ्यर्थियों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए यह निःशुल्क रखा गया है। यानी कि वह बिना शुल्क दिए ही अपना आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

एमटीएस भर्ती आवेदन लिंक

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आखिरी समय में कई बार सर्वर पर तकनीकी समस्या आने लगती है। जिससे बचने के लिए अभ्यर्थी तुरंत इसमें शामिल होने के लिए आवेदन करें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर लाग इन करना होगा। जिसके बाद वह अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं।

एमटीएस भर्ती दस्तावेज

एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों के पास यह दस्तावेज होने अनिवार्य हैं। जिसमें ईमेल आईडी, आधार नंबर, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइेंस, मैट्रिकुलेशन दसवीं परीक्षा की अंकसूची, यदि वह दिव्यांग है तो प्रमाण पत्र संख्या के साथ ही मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। एसएससी द्वारा आवेदन की तिथि आगे बढ़ाए जाने से वह अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं जो चाहकर भी प्रक्रिया से वंचित हो गए थे।

Next Story