UPSC क्रैक करने वाले IAS, IPS, IFS के अलावा कौन से अधिकारी बनते हैं? देखें UPSC Posts List
UPSC Posts List: UPSC CSE 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है. यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2022 में इशिता किशोर ने टॉप मारा है. खैर अपन यहां UPSC Post की बात कर रहे हैं. ज़्यादातर लोगों का यही मानना होता है कि UPSC पास करने वाला हर कैंडिडेट IAS अफसर बन जाता है लेकिन यह गलतफहमी है. UPSC में IAS के अलावा भी बहुत सारी सर्विसेस होती हैं.
UPSC में कितनी पोस्ट होती हैं All India Services
ऑल इंडिया सर्विसेस ऐसी सर्विस होती है जिसमे नौकरी पाने वाले कैंडिडेट्स देश में कहीं भी जाकर काम कर सकते हैं. इसमें टोटल तीन सर्विसेस होती हैं
- IAS (Indian Administrative Service): IAS जिला स्तर से लेकर कैबिनेट सचिव, संयुक्त सचिव स्तर तक पदस्त हो सकते हैं. UPSC में टॉप रैंक लाने वाले IAS बनते हैं
- IPS (Indian Police Service): IPS स्टेट पुलिस फोर्स, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF), नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) जैसी जगहों पर काम करते हैं. IAS के बाद IPS दूसरी सबसे लोकप्रिय सर्विस होती है
- IFS (Indian Forest Service): IFS वनों के संरक्षण को देखना, नेशनल फॉरेस्ट पॉलिसी को अमल में लाना जैसा काम देखते हैं.
ऑल इंडिया सर्विसेस के बाद बारी आती है ग्रुप A और ग्रुप B की जिसमे भी चयनित होने वाले अधिकारी बनते हैं
UPSC Group A Service
ग्रुप A में टोटल 19 तरह की सर्विस होती है. IAS, IPS और IFS के बाद Group A वालों का भौकाल होता है. और ये भी केंद्र सरकार के अधीन काम करते हैं
- India Civil Accounts Service: यह वित्त मंत्रालय के तहत भारतीय नागरिक लेखा संगठन के माध्यम से कार्य करता है.
- Indian Corporate Law Service: ये कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के तहत कार्य करते हैं
- Indian Defence Accounts Service: रक्षा सेवाओं यानी भारतीय सशस्त्र बलों को वित्तीय सलाह, लेखा और लेखा परीक्षा सेवाएं प्रदान करते हैं
- Indian Defence Estates Service: सैन्य भूमि की देखरेख करना और कैन्टोनमेंट बोर्ड की प्रशासनिक व्यवस्था करना इनका काम होता है
- Indian Information Service: ये भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी भारत सरकार के मीडिया मैनेजर होते हैं, IS का काम सरकारी नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और नीति निर्माण के लिए सरकार को फीडबैक देना होता है
- Indian Postal Service: इनकी जिम्मेदारी डाक नेटवर्क को चलाने की होती है
- Indian P&T Accounts and Finance Service: यह सर्विस भारतीय डाक और दूरसंचार विभाग के अकाउंट और फाइनेंस सर्विसेज को देखती है
- Indian Railway Protection Force Service: भारतीय रेलवे पुलिस फोर्स के जिम्मे रेलवे की संपत्तियों और यात्रियों की सुरक्षा का काम होता है
- Indian Revenue Service-Customs & Indirect Taxes: IRS इनडायरेक्ट टैक्स को इकट्ठा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं
- Indian Revenue Service-Income Tax: IRS मुख्य रूप से भारत सरकार को प्राप्त होने वाले डायरेक्ट टैक्स को एकत्र करने के लिए जिम्मेदार होते हैं
UPSC Group B Service
- Armed Forces Headquarters Civil Service
- Delhi, Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & Nagar Haveli Civil Service (DANICS)
- Delhi, Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & Nagar Haveli Police Service (DANIPS)
- Pondicherry Civil Service (PONDICS)
UPSC कोई पोस्ट नहीं है बल्कि यह केंद्र के लिए अधिकारीयों के चयन की परीक्षा आयोजित करने वाली एक बॉडी है. पूरी प्रक्रिया DOPT देखता है. UPSC सिर्फ DANICS, DANIPS, PONDICS में SDM और Dty SP जैसे पदों पर भर्ती करता है.