Jobs

Rajasthan Teachers Recruitment 2022: शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुआ संशोधन, 82 नंबर लाने वाले अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन

Sanjay Patel
24 Dec 2022 12:35 PM IST
Rajasthan Teachers Recruitment 2022: शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुआ संशोधन, 82 नंबर लाने वाले अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन
x
Rajasthan Teachers Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा में संशोधन किया है। जारी की गई संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार रिजर्व कैटेगरी में अब 82 नंबर लाने वाले उम्मीदवार भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Teachers Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा में संशोधन किया है। जारी की गई संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार रिजर्व कैटेगरी में अब 82 नंबर लाने वाले उम्मीदवार भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। जिसके तहत अब रीट परीक्षा में 56.66 प्रतिशत नंबर लाने वाले उम्मीदवार भी इसमें शामिल हो सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी रखी गई है। जिसके बाद सब्जेक्ट के आधार पर रिटन टेस्ट लिया जाएगा। पास होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। शिक्षक भर्ती के लिए कुल 48 हजार पदों पर भर्ती की जानी है।

न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता नहीं

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में लागू न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता नहीं रहेगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा की पूर्व में जारी विज्ञप्ति के बाद से अभ्यर्थियों से इसका विरोध प्रारंभ कर दिया था। इस दौरान अभ्यर्थियों विरोध करते हुए कहा था कि हरियाणा और सीटेट में भी 82 नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने दिया गया है। जिसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है।

शिक्षक भर्ती वैकेंसी डिटेल्स व आयु सीमा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों के जिन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है उसमें प्राइमरी शिक्षक लेवल-1 के 21 हजार पद व उच्च प्राथमिक विद्यालय टीचर लेवल-2 के 27 हजार पद बताए गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

शिक्षक भर्ती योग्यता व आवेदन शुल्क

शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित रीट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। जबकि आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 450 रुपए अदा करना होगा। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए यह फीस 350 रुपए निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ 250 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद प्राइमरी और अपर प्राइमरी रिक्रूटमेंट लिंक पर जाएं। यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो अपना पंजीकरण करें। इसके बाद एसएसओ आईडी का उपयोग करने के लिए लॉग इन पर क्लिक करें। तत्पश्चात अभ्यर्थी अपना नाम, पता और योग्यता सहित अन्य जानकारियां भरकर दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद विवरण सत्यापित करें। आवेदन के साथ ही अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।

Next Story