Agnipath Live: गृह मंत्रालय के बाद अब रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में भी अग्निवीरों को 10% आरक्षण मिलेगा
Agnipath Scheme Live, 10% reservation for Agniveers : चौथे दिन भी अग्निपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शनकारियों (Agnipath Protests) ने बिहार बंद का ऐलान किया है. जिसका समर्थन विपक्षी दलों ने किया है. आशंका जताई जा रही है कि Agnipath Scheme के विरोध में आज यानि शनिवार को भी हिंसक प्रदर्शन जारी रह सकता है. इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah on Agnipath Scheme) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अमित शाह ने कहा है कि अग्निवीरों को केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और असम राइफल्स में 10% तक का आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी. इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने भी अग्निवीरों को नौकरी में 10 फीसद आरक्षण देने की घोषणा की है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अग्निवीर (Agniveer) के रूप में सेवा पूरी करने वालों के लिए अधिकतम उम्र की सीमा (Age Limit) में भी छूट का ऐलान कर दिया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक अग्निवीरों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी. अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत भर्ती अग्निवीरों के पहले बैच के लिए अधिकतम आयु की सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी. साथ ही CAPF और असम राइफल्स में 10 फीसद का आरक्षण दिया जाएगा.
इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने भी नौकरियों में 10 फीसद का आरक्षण देने की घोषणा की है. रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर इस फैंसले के संबंध में जानकारी दी है. रक्षा मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में ये कहा गया है कि मंत्रालय की भर्तियों में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अब जरूरी संशोधन किए जाएंगे. इसके बाद ये फैसला लागू हो जाएगा.
गौरतलब है कि तीनों सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया था. सेना में अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जानी है. इस योजना का ऐलान किए जाने के बाद ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया था.
अमित शाह ने ये घोषणा कर दी थी कि असम राइफल्स और CAPF की भर्तियों में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. गृह मंत्रालय की ओर से अग्निपथ योजना को प्रशिक्षित युवा के लिए आगे भी देश की सेवा और सुरक्षा में योगदान देने का जरिया बताया गया था. गृह मंत्रालय ने अब अग्निवीरों के लिए आरक्षण का ऐलान भी कर दिया है.
अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन
अग्निवीरों को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से ये ऐलान ऐसे समय में किया गया है, जब इसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती होनी है. इनमें से 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना के स्थायी काडर में भर्ती कर दिया जाएगा.
योजना के मुताबिक चार साल की सेवा पूरी करने के बाद 75 फीसदी अग्निवीरों को सेवा निधि देकर सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा. चार साल की सेवा के बाद अग्निवीर क्या करेंगे, ये योजना के ऐलान के दिन से ही बड़ा सवाल बना हुआ है. यूपी समेत कई राज्य भी भर्तियों में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने का ऐलान कर चुके हैं.