Jobs

Agnipath: भारी विरोध प्रदर्शन के बीच IAF ने जारी किया 'अग्निपथ' की पूरी डिटेल्स, अग्निवीरों को ये फायदा होगा

Agnipath: भारी विरोध प्रदर्शन के बीच IAF ने जारी किया अग्निपथ की पूरी डिटेल्स, अग्निवीरों को ये फायदा होगा
x
Agnipath: अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में चल रहे भारी विरोध प्रदर्शन के बीच इंडियन एयर फ़ोर्स (IAF) ने स्कीम से जुड़ी पूरी डिटेल्स जारी की है.

Agnipath Yojana Details in Hindi: अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में चल रहे भारी विरोध प्रदर्शन के बीच इंडियन एयरफ़ोर्स (IAF) ने स्कीम से जुड़ी पूरी डिटेल्स जारी की है. इसमें अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया से लेकर सैलरी, छुट्टियां एवं अन्य जानकारी साझा की गई है.

बता दें अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के ऐलान के बाद से देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहें हैं. कुछ राज्यों में तो प्रदर्शन बेहद हिंसक तरीके से किये जा रहें हैं. इनका विपक्षी पार्टियां भी समर्थन कर रही हैं. वहीं अब योजना को लेकर पूरी जानकारियां और फायदे सामने रखी जा रही है.


बीते दिन गृह एवं रक्षा मंत्रालय ने अपने अपने विभागों में अग्निवीरों के भर्ती के लिए 10 फीसद तक रिजर्वेशन देने का ऐलान किया था. अब भारतीय वायु सेना (IAF) अग्निपथ योजना के बारे में विस्तृत जानकारियां दे रहा है. हाल ही में आईएएफ ने अग्निपथ स्कीम से जुड़ी डिटेल्स शेयर की है. जिसमें इसमें अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया से लेकर सैलरी, छुट्टियां एवं अन्य फायदों के बारे में विस्तृत तौर पर बताया गया है.

अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को आम सैनिकों जैसी मिलेंगी सुविधाएं

  1. इंडियन एयरफोर्स (IAF) के मुताबिक, भारतीय वायुसेना में 4 साल के लिए अग्निवीरों को सालभर में 30 छुट्टियां मिलेगी.
  2. इसके साथ ही अग्निवीरों को कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी.
  3. एयरफोर्स की ओर से उन्हें यूनिफॉर्म के अलावा इंश्योरेंस कवर भी मुहैया कराया जाएगा.
  4. अग्निपथ योजना से आए अग्निवीरों को वो सब सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जो एक आम सैनिक को मिलती हैं.

अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को ये सुविधाएं मिलेंगी

  • एयरफोर्स के मुताबिक, अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी. ये सभी सुविधाएं एक आम सैनिक की तरह ही होंगी.
  • अग्निवीरों को ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा.
  • अग्निपथ योजना से आए अग्निवीरों साल में 30 दिन छुट्टी मिलेगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मेडिकल लीव का भी ऑप्शन होगा.
  • अगर सर्विस (4 साल) के दौरान अग्निवीर की मौत होती है, तो उसे इन्श्योरेंस कवर मिलेगा. ऐसी स्थिति में परिवार को करीब 1 करोड़ रुपये मिलेंगे.
  • इसके अलावा ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर एक्स-ग्रेशिया 44 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी मिलेगी और सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा.
  • सभी अग्निवीरों को कुल 48 लाख रुपये का इंश्योरेंस दिया जाएगा. ड्यूटी पर शहीद होने पर एकमुश्त सरकार की तरफ से 44 लाख दिए जाएंगे. साथ ही सेवा निधि पैकेज और जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी दी जाएगी.
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story