DU UG PG Admission 2023: डीयू पीजी में इस वर्ष एडमिशन CSAS पोर्टल के जरिये, कब से शुरू होगी प्रोसेस जान लें
DU UG PG Admission 2023: यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 20 मई से प्रारंभ की जा सकती है। इस वर्ष यहां एडमिशन के लिए पोर्टल लांच किया जाएगा। जिसके माध्यम से छात्रों का प्रवेश हो सकेगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से एडमिशन प्रोसेस अभी प्रारंभ होने की कोई ऑफिशियल सूचना अभी जारी नहीं की गई है। किंतु ऐसी संभावना है कि यह अगले माह तक प्रारंभ की जा सकती है।
डीयू यूजी पीजी एडमिशन
इस वर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम के माध्यम से यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए दो अलग-अलग पोर्टल लॉन्च करेगा। ऐसा पहली बार होगा जब यूनिवर्सिटी पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट का ऑप्शन चुन रहा है। ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश सीएसएएस (यूजी) 2023 एवं सीएसएएस (पीजी) 2023 के माध्यम से किया जाएगा। इस वर्ष यूजी और पीजी में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को सीएसएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। बगैर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए किसी भी छात्र को दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल सकेगा। गत वर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने 70 कॉलेजों में छात्रों को एडमिशन सीयूईटी-यूजी के माध्यम से दिया था।
डीयू में प्रवेश आवेदनों की संख्या
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब तक सीयूईटी यूजी के लिए तकरीबन 14 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। यह गत वर्ष की तुलना में 41 प्रतिशत ज्यादा हैं। सीयूईटी यूजी में प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों में सर्वाधिक आवेदन दिल्ली विद्यालय में प्रवेश के लिए हैं। इसके बाद अन्य विश्वविद्यालय शामिल हैं। जिनमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के साथ ही जामिया मिलिया इस्लामिया हैं। यहां भी छात्रों द्वारा काफी संख्या में प्रवेश के लिए आवेदन किए गए हैं।