Good News! 10 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, कैबिनेट सचिव ने सभी मंत्रालयों को भेजी चिट्ठी
Central Government Job: देश भर के लाखो युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) रोजगार के मुद्दे पर जल्द ही बड़ा कदम उठाने जा रही है। बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में केंद्र सरकार के अंतर्गत करीब 10 लाख पदों पर इस संबंध में कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाबा (Cabinet Secretary Rajiv Gauba) ने सभी मंत्रालयों को पत्र भेजकर सभी रिक्तियों पर जल्द से जल्द नियुक्ति करने के लिए जरूरी प्रोसेस शुरू करने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने आने वाले दिनों के लिए जो प्राथमिकताएं तय की हैं, उनमें एक बड़ी प्राथमिकता खाली पड़े पदों पर नियुक्ति करने की भी है। पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक 01 मार्च 2021 तक केंद्र के तहत होने वाली नियुक्तियों के कुल पदों में लगभग 10 लाख पद रिक्त पड़े थे। संसद में बताया गया था कि देश में केंद्र द्वारा मंजूर पदों की संख्या 40.35 लाख थी।
इनमें से 30.55 लाख पदों पर लोग काम कर रहे थे, जबकि शेष करीब 10 लाख पद रिक्त पड़े थे। केंद्र सरकार के जवाब से साफ है कि केंद्र सरकार द्वारा मंजूर पदों में करीब 25 प्रतिशत पद रिक्त पड़े हुए हैं। ऐसे में अब केंद्र सरकार एक निश्चित समय सीमा में सभी रिक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर भरना चाहती है।
बताया जा रहा है कि सितंबर की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री की अगुवाई में हुई कैबिनेट मीटिंग (cabinet meeting) में सभी रिक्तियों को एक निश्चित समय सीमा के अंदर भरने के बारे में फैसला लिया गया था। कैबिनेट के इसी फैसले के तहत कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने सभी मंत्रालयों के सचिवों को पत्र भेजा है। जानकारी के अनुसार इस पत्र में सरकार की प्राथमिकता में शामिल कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है।