जबलपुर

मध्यप्रदेश के महिलाओं की दूसरे राज्यों में हो रही तस्करी, रीवा की महिला को भी बेंचा

News Desk
12 March 2021 11:09 PM IST
मध्यप्रदेश के महिलाओं की दूसरे राज्यों में हो रही तस्करी, रीवा की महिला को भी बेंचा
x
जबलपुर। मध्यप्रदेश में गरीब महिलाओं की तस्करी का मामला सामने आया है। जहां गरीब महिलाओं को धोखे में रखकर व डरा धमकाकर दूसरे राज्य में ले जाकर बेंचने का मामला सामने आया है। जबलपुर स्थित बासू होटल के मैनेजर ने मजदूरी करने वाली महिलाओं को अधिक वेतन दिलाने का झांसा देकर राजस्थान ले जाकर बेंच दिया गया। आरोपी ने तीन महिलाओं को कोटा ले गया था जहां दो महिलाओं को 2.80 लाख एवं 70 हजार में बेंच दिया। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर ग्वारीघाट एवं मदन महल थाने में मानव तस्करी का प्रकरण दर्ज किया गया है। 

जबलपुर। मध्यप्रदेश में गरीब महिलाओं की तस्करी का मामला सामने आया है। जहां गरीब महिलाओं को धोखे में रखकर व डरा धमकाकर दूसरे राज्य में ले जाकर बेंचने का मामला सामने आया है। जबलपुर स्थित बासू होटल के मैनेजर ने मजदूरी करने वाली महिलाओं को अधिक वेतन दिलाने का झांसा देकर राजस्थान ले जाकर बेंच दिया गया। आरोपी ने तीन महिलाओं को कोटा ले गया था जहां दो महिलाओं को 2.80 लाख एवं 70 हजार में बेंच दिया। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर ग्वारीघाट एवं मदन महल थाने में मानव तस्करी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिले के मऊगंज निवासी महिला जबलपुर के भूकंप कालोनी में रहकर छोटी लाइन स्थित बासू होटल में रोटी बनाने का काम करती थी। महिला का विवाह 15 वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन पति विवाद करता था। महिला ने शादी के तीन वर्ष बाद पति को छोड़ दिया। उसके एक 12 वर्ष बेटा है। जो नानी के घर रीवा जिले मऊगंज में रहता है। होटल में महिला को मजदूरी के तौर पर 200 रुपये रोज मिलते थे।

अधिक पैसे का दिया गया लालच

पीड़िता ने बताया कि बासू होटल का मैनेजर अनिल वर्मन ने अपनी पत्नी ज्योति से परिचय कराया। ज्योति भी होटल में काम करती थी। नवंबर 2020 में अनिल ने पीड़िता से कहा कि कब तक 200 रुपये में काम करती रहोगी, चलो कोटा चलते हैं, वहां अच्छी कमाई होगी। इसके बाद ज्योति ने कहा कि अपने बेटे को अपनी मां के पास भेज दो। जब कोटा में काम सेट हो जायेगा तो बेटे को बुला लेना। महिला ने रिश्तेदार के साथ बेटे को मऊगंज रीवा भेज दिया। 26 जनवरी को ज्योति महिला को कोटा ले गई जहां अनिल वर्मन, शालिनी जैन एवं संतोषी मराठा मिले।

...जब जमुना शंकर ने बोला सौदा पंसद है

महिला ने बताया कि कोटा से उसे सुरेश सिंह ठाकुर के घर ले गये। जहां बलशाखा राजस्थान निवासी जमुना शंकर उसे देखने के लिये आया और बोला मुझे सौदा पसंद है। जब उसे पता चला कि काम के बहाने उसका सौदा हो रहा है। जमुना शंकर ने उसे 2.80 लाख में खरीदा। रुपये सुरेश ठाकुर को दिये गये। अपना हिस्सा लेने के बाद सुरेश ठाकुर ने शेष रुपये अनिल, संतोषी, ज्योति वर्मन को दे दिया।

धमकी देकर जाने पर किया विवश

पीड़िता ने बताया कि वह उन लोगों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाई लेकिन धमकी दी गई कि जमुना शंकर जैसा बोलें वैसा करो अन्यथा जान से मार देंगे। डर के कारण जमुना शंकर के साथ बलशाखा गांव चली गई जहां वह 40 दिन गुजारे। पीड़िता ने बताया कि दिन वह पूरे घर का काम करती थी और रात में उसके साथ रेप किया जाता था। दिन भर उसे घर के अंदर बंद करके रखा जाता था। वह तनाव में आ गई और उसका खाना-पानी सब छूट गया। फिर वह जमुना शंकर को विश्वास में लिया और एक बार बेटे को देखने की इच्छा जाहिर की। उसने कहा कि वह बेटे को लेकर फिर आ जाएगी। इसके बाद 6 मार्च को जमुना शंकर ने उसे कोटा से ट्रेन में बैठाया जहां 7 मार्च को वह जबलपुर पहुंची।

शालिनी के पति संजय के पास पहुंची पीड़िता

कोटा में हुई मुलाकात में शालिनी जैन ने अपने पति को मोबाइल नंबर दिया था। जहां पीड़िता संजय जैन के पास पहुंची और पूरी कहानी सुनाई। उसने बताया कि उनकी पत्नी शालिनी को भी आरोपियों ने बेंचने ले गये हैं। बताया गया है कि शालिनी की नानी का घर खारीघाट में परसवाड़ा भूकंप कालोनी निवासी संतोषी मराठा शालिनी को झांसा देकर कोटा ले गई थी। जबकि शालिनी ने नानी से झूठा बोला था कि वह कपड़े लेने जा रही है। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। जहां 28 जनवरी को सोनाबाई में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट ग्वारीघाट थाना में दर्ज कराई थी।

ज्योति को 70 हजार में बेंचा

बताया गया है कि आरोपियों ने एक ज्योति नाम की युवती को 70 हजार रुपये में बेचा है। अभी वह दस्तयाब नहीं हो पाई है। वहीं शालिनी का भी सौदा हुआ था लेकिन सांवला रंग होने के कारण उसका सौदा कैंसिल हो गया।
पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में

ग्वारीघाट पुलिस ने अनिल, उसकी पत्नी ज्योति व संतोषी मराठा को हिरासत में लिया है। जहां पूछताछ में पता चला है कि अनिल सिहोरा का रहने वाला है, जो बासू होटल में मैनेजर है। एक वर्ष पूर्व वह बूंदी किला घूमने गया था जहां उसकी मुलाकात सुरेश सिंह ठाकुर से हुई थी। सुरेश ने अनिल से कहा कि राजस्थान में शादी के लिये लड़कियां नहीं हैं। अगर वह जबलपुर से लड़कियां लाये तो उसे अच्छी खासी रकम मिलेगी। इसके बाद से वह कई गरीब लड़कियों को राजस्थान ले जाकर बेंच दिया है। पुलिस की पूछताछ में और भी खुलासा होने की उम्मीद है।

महनमहन और ग्वारीघाट मंे एफआईआर

शालिनी के बयान पर ग्वारीघाट पुलिस ने अनिल वर्मन 28 वर्ष, ज्योति वर्मन एवं संतोषी बैरागी, सुरेश सिंह ठाकुर सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। एक दूसरी पीड़िता ने भी मदन महल थाने में अनिल वर्मन, ज्योति, संतोषी मराठा, सुरेश सिंह ठाकुर और जमुना शंकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।

Next Story