- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रक और बस में भिड़ंत,...
ट्रक और बस में भिड़ंत, सवार थे 60 यात्री, 40 घायल 6 की हालत गंभीर
दमोह। जबलपुर दमोह हाइवे पर विदारी घाटी में बस और ट्रक में आमने-सामने से जोरदार भिडं़त हो गई। हादसे के समय बस में 60 से ज्यादा यात्री सावार थे जिसमें 40 यात्रियों को चोट आई है। वही 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है।
विदारी घाटी का हादसा
जानकारी के अनुसार बस जबलपुर से दमोह की ओर जा रही थीं। बस में करीब 60 से 65 यात्री शवार थे। बताया जाता है कि बस जैसे ही विदारी घाटी के पास पहुंची सामने से आ रहे ट्रक से जा भिडी गई। ड्राइवर ने बचाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक सामने से टकरा गया।
लग गया जाम
ट्रक और बस के भिड़ जाने से पूरा मार्ग अवरूद्ध हो गया। वहनो ंके निकलने के लिए जगह नहीं बची। ऐसे में जबलपुर-दमोह स्टेट हाइवे में जाम लग गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अमला पहुंच गया और जाम खलवाने का प्रयास किया गया।
भेड़ बकरियो की तरह भेरे थे यात्री
जबलपुर से दमोह की ओर जा रही बस में भेड़ बकरियो की तरह यात्री भरे थे। बस आपरेटरों तथा आरटीओ विभाग के आला आधिकारियों को यात्रियो की जान की कोई चिंता नही है। ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में क्षमता से अधिक सवारी भरे जा रहे है।
गोविंदगढ हादसा भूल गया आरटीओ अमला
विगत माह मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक बस हादसा हो गया था। जिसमें बस अनियंत्रित होकर नहर में समा गई थी। जिसमें आधा सैकड़ा से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद पूरे प्रदेश में बसों की जांच शुरू हुई थी। लेकिन अब मंत्री से लेकर अधिकारी तक सभी बेपरवाह हो गये।