जबलपुर

मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होने जबलपुर आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Aaryan Dwivedi
26 Feb 2021 6:04 PM IST
मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होने जबलपुर आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
x
जबलपुर. 6 मार्च को मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संस्कारधानी जबलपुर आ रहें हैं. महामहिम के जबलपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

जबलपुर. 6 मार्च को मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संस्कारधानी जबलपुर आ रहें हैं. महामहिम के जबलपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

मिली जानकारी के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद न्यायालयीन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6 मार्च को जबलपुर आ रहें हैं. इस कार्यक्रम के साथ ही वे मां नर्मदा की महाआरती में भी शामिल होंगे. महामहिम के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा समेत तमाम अधिकारी सर्किट हाउस क्रमांक एक व दो, कल्चुरी होटल, मानस भवन, भेड़ाघाट, ग्वारीघाट पहुंचे.

सांसद राकेश सिंह ने किया था आग्रह

जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने न्यायालयीन कार्यक्रम के साथ मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होने के लिए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आग्रह किया था. जिस पर उनके द्वारा सहमति दे दी गई है. सांसद ने जबलपुर की जनता की ओर से राष्ट्रपति को आभार एवं धन्यवाद भी ज्ञापित किया है.

पहले टल चुका है दौरा

राष्ट्रपति का जबलपुर दौरा कार्यक्रम कोरोना के चलते पहले भी टल चुका है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए अधिकारी हर तरह की सावधानी रख रहे हैं. साथ ही सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है.

Next Story