- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो जोड़ी ट्रेनों में...
दो जोड़ी ट्रेनों में लगाया गया स्थायी अतिरिक्त कोच, यात्रियों को होगी सुविधा
यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रेनों में बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा दो ट्रेनों में स्थायी अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। स्लीपर श्रेणी का यह कोच लगने के बाद जहां ट्रेन में यात्रियों का दबाव कम होगा तो वहीं वेटिंग भी क्लियर हो सकेगी।
रीवा-बिलासपुर ट्रेन बढ़ा थर्ड एसी कोच
रेलवे प्रशासन द्वारा रीवा-बिलासपुर ट्रेन में थर्ड एसी का अतिरिक्त स्थायी कोच लगाया गया है। रेलवे सूत्रों की मानें तो 1 जनवरी से गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन में प्रारंभिक स्टेशन बिलासपुर से तथा गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में प्रारंभिक स्टेशन रीवा से 2 जनवरी से एक वातानुकूलित श्रेणी का स्थायी कोच लगाया गया है। रेलवे द्वारा अतिरिक्त कोच लगाए जाने से पमरे के रीवा, सतना, मैहर, अमदरा और कटनी स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा। ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच बढ़ जाने के बाद अब यह 14 कोच के साथ दौड़ेगी।
भोपाल-बिलासपुर में लगा स्लीपर कोच
यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे प्रशासन भोपाल-बिलासपुर ट्रेन में स्थायी कोच लगाया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया गया है। जिससे अब यह ट्रेन 11 कोच के साथ रवाना होगी। रेलवे सूत्रों की मानें तो 1 जनवरी से गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में प्रारंभिक स्टेशन बिलासपुर से तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से 3 जनवरी से एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया गया है। इस ट्रेन में स्थायी रूप से कोच लग जाने पर भोपाल, सलामतपुर, सांची, विदिशा, गुलाबगंज, गंजबसौदा, कलहार, मंडी बामौरा, बीना, खुरई, जरुआखेड़ा, इसरवारा, नरियावली, सागर, मकरोनिया, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, बांदकपुर, घटेरा, सगोनि, सलैया, बखलेटा, रीठी एवं कटनी मुड़वारा स्टेशन के यात्री इसका लाभ पा सकेंगे।