जबलपुर

एमपी के जबलपुर में नर्मदा नदी उफान पर, बरगी बांध के सात गेट खोले

एमपी के जबलपुर में नर्मदा नदी उफान पर, बरगी बांध के सात गेट खोले
x
MP Jabalpur Narmada River Overflow : सूचना के अनुसार बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण नर्मदा नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है।

MP Jabalpur Bargi Bandh Gate Open News : बीते दो दिन हुई बारिश के कारण डिंडोरी, मंडला जिले के साथ ही बरगी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है। फिलहाल बारिश नहीं हो रही है। लेकिन बरगी बांध (Bargi Bandh) के जल ग्रहण क्षेत्र में पानी की आवक जारी है। जिसके कारण देर रात दो गेट फिर खोल दिए गए (Bargi Bandh Gate Open)। अब 21 गेटों में से बांध के सात गेट खुले हैं। जिससे पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी बांध (Bargi Dam) के सात गेट खोले जाने के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर एक बार फिर बढ़ गया है।

उफान पर नदी

जानकारी के अनुसार 7 गेटों में से 3 गेट को डेढ़-डेढ़ मीटर, दो गेट को 1-1 मीटर और दो गेट को आधा-आधा मीटर खोला गया है। इन गेटों में माध्यम से 1375 क्यूमेक पानी गेटों से और 2 सौ क्यूमेक पानी पावर हाउस से छोड़ा जा रहा है। बांध में पानी की आवज 913 क्यूमेक दर्ज की गई है।

घाटों में बढ़ा जलस्तर

सूचना के अनुसार बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण नर्मदा नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है। स्थिति यह है कि नर्मदा नदी का जल स्तर करीब 5 फीट बढ़ गया है। यही कारण है कि जबलपुर के ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट सहित अन्य घाटों में जल स्तर बढ़ गया है।

उमड़ रही भीड़

बताया गया है कि जबलपुर में नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा होने के कारण नर्मदा नदी अपने उफान पर है। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ यहां पहुंच रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा आम जन को हिदायत दिए जाने के साथ ही पर्याप्त इंतजाम भी किया गया है। ग्वारीघाट के अलावा भेड़ाघाट में आम जन की भीड़ इस समय काफी बढ़ी हुई है। गत दिवस हुई बारिश के बाद यहां जिलेवासियों की उपस्थिति काफी तेजी के साथ बढ़ी है।

Next Story