जबलपुर

MP Jabalpur News: माता-पिता ने मासूम बच्ची को ठंड में मरने के लिए छोड़ दिया, फिर पूरे मोहल्ले ने दिल जीतने वाला काम किया

MP Jabalpur News: माता-पिता ने मासूम बच्ची को ठंड में मरने के लिए छोड़ दिया, फिर पूरे मोहल्ले ने दिल जीतने वाला काम किया
x
Jabalpur parents left the innocent girl to die in the cold: जबलपुर में पहले इंसानियत शर्मशार हुई फिर मानवता की मिसाल पेश हुई

MP Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना हुई और बाद में मानवता की मिसाल पेश की गई. इंसानियत को शर्मशार किया एक पति-पत्नी के जोड़े ने जिन्होंने अपनी मासूम बच्ची को कड़कड़ाती ठंड में मरने के लिए लावारिस छोड़ दिया और मानवता दिखाई पूरे मोहल्ले वालों ने जिन्होंने उस बच्ची को मरने से बचा लिया।

मामला एमपी के जबलपुर का है. जहां एक नवजात बच्ची को उसकी मां ने दूसरे व्यक्ति के चौखट में लावारिस छोड़ दिया। रात का वक़्त था, ठंड भीषण थी फिर भी उस मां ने अपनी बच्ची को यूं लावारिस देने पर ज़रा भी दर्द नहीं हुआ. रात को बच्छी ज़ोर-ज़ोर से रोने लगी. आसपास के लोगों की उस मासूम पर नज़र गई. तभी पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया और उस बच्ची को मरने से बचा लिया गया. मोहल्ले वालों ने उस मासूम पर खूब प्यार लुटाया।

CCTV में सब कैद हो गया

बच्ची को ठंड में छोड़कर जाने वाली मां की हरकत CCTV कैमरा में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में दिखाई देता है कि एक पुरुष और एक महिला रात के वक़्त आते हैं और अपने साथ लाई बच्ची को एक पोर्च में छोड़कर चले जाते हैं. घटना जबलपुर के प्रेमनगर की है. जहां रहने वाले अरविन्द पटेल ने उस मासूम के रोने की आवाज सुनी थी.

उन्होंने देखा कि भीषण ठंड में एक छोटी बच्ची तड़प-तड़प कर रो रही थी. अरविंद ने बच्ची को उठाया और तुरंत घर ले जाकर उसे गर्म कपड़ों से ढक दिया। और इसकी जानकारी पुलिस को दी. यह जानकारी मोहल्ले वालों तक गई. पता चला कि बच्ची बहुत खूबसूरत है. उसे देखने के लिए पूरा मोहल्ला जमा हो गया.

बच्ची का क्या हुआ

पुलिस CCTV के आधार पर आरोपी माता-पिता को ढूढ़ रहे हैं. वहीं उस मासूम को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया है जहां उसकी अच्छे से देखभाल हो रही है.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story