जबलपुर

लोकायुक्त का छापा, एक 15 हजार तो दूसरा 5 हजार की ले रहा था रिश्वत : Jabalpur News

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:17 PM IST
लोकायुक्त का छापा, एक 15 हजार तो दूसरा 5 हजार की ले रहा था रिश्वत : Jabalpur News
x
लोकायुक्त का छापा, एक 15 हजार तो दूसरा 5 हजार की ले रहा था रिश्वत : Jabalpur News जबलपुर / Jabalpur News : लोकायुक्त पुलिस ने शहर के दो अलग-

लोकायुक्त का छापा, एक 15 हजार तो दूसरा 5 हजार की ले रहा था रिश्वत : Jabalpur News

जबलपुर / Jabalpur News : लोकायुक्त पुलिस ने शहर के दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रिश्वत लेते रंगे हांथो पकड़ा हैं। कार्रवाई नगरीय प्रशासन विभाग तथा औषधि विभाग में की गई है। इस कार्रवाई के बाद उक्त कार्यालयों के अलावा अन्य विभागों में भी हडकंप मच गया। जानकारी के अनुसार औषधि विभाग में पदस्थ खाद्य निरीक्षक को 15 हजार तो वहीं दूसरी कार्रवाई में नगरीय प्रशासन विभाग के प्रभारी एसडीओ आदेश सिंह को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।

मिली जनकारी के अनुसार राज कुकरेजा के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण चल रहा था। जिसे निपटाने में मदत करने के लिए औषधि खाद्य निरीक्षक पेनेंद्र मेश्राम ने पैसे की मांग की थी। जिसमें कुल 30 हजार रुपये देने थे लेकिन इसकी पहली किस्त 15 हजार रुपये देने पहंुचे राज कुकरेजा से पैसे लेते ही लोकायुक्त ने आरोपी को रंगे हांथों पकड लिया। लोकायुक्त को आया देख सभी हैरत में पड़ गये। तो वही पूरे कार्यालय में हडकंप मच गया।

लोकायुक्त का छापा, एक 15 हजार तो दूसरा 5 हजार की ले रहा था रिश्वत : Jabalpur News

Jabalpur Crime News : अंधविश्वास में मासूम की गला घोट कर हत्या, घर में छिपा कर रखी थी शव…

जानकारी के अनुसार दूसरी कार्रवाई जबलपुर के नगरीय प्रशासन विभाग में किया गया। जिसमे प्रभारी एसडीओ आदेश सिंह ठेकेदार को पूर्ण भुगतान करने के एवज में 12 हजार की मंग की गई थी। लेकिन काई दिन चले बात के दौरान यह तय किया गया। और बात 5 हजार रूपये में तय हो गई। ठेकेदार जे जैसे ही पैसे लिए तभी लोकल जबलपुर की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंगे हांथों पकड लिया ।यहां भी वही हाल रहा। कर्रवाई के बाद पूरे कार्यालय में हडकंप मच गया।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ट्रक की ठोकर से पति तथा छोटी पुत्री की मौत, मृतक की पत्नी और दूसरी बेटी घायल…: JABALPUR NEWS

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story