जबलपुर

जबलपुरः मां-बेटे की निर्मम हत्या का राज जानकर दंग रह गई पुलिस, अंधी हत्या का हुआ पर्दाफाश ..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:11 PM IST
जबलपुरः मां-बेटे की निर्मम हत्या का राज जानकर दंग रह गई पुलिस, अंधी हत्या का हुआ पर्दाफाश ..
x
जबलपुरः मां-बेटे की निर्मम हत्या का राज जानकर दंग रह गई पुलिस, अंधी हत्या का हुआ पर्दाफाश ..जबलपुर। क्राइम ब्रांच जबलपुर ने

जबलपुरः मां-बेटे की निर्मम हत्या का राज जानकर दंग रह गई पुलिस, अंधी हत्या का हुआ पर्दाफास

जबलपुर। क्राइम ब्रांच जबलपुर ने कटंगी थाना के बिलखाडू में हुई मा-बेटे की निर्मम हत्या का पर्दाफास कर दिया हैं। हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसे सलाखो के पीछे पुलिस ने पहुचा दिया है।

जबलपुरः मां-बेटे की निर्मम हत्या का राज जानकर दंग रह गई पुलिस, अंधी हत्या का हुआ पर्दाफाश ..

एक पुड़िया गांजा के लिये दोहरी हत्या

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि हत्या मामले में अश्वनी वर्मन को गिरफ्तार किया गया हैं। वह घटना दिनांक की रात मुन्नालाल चौबे के घर पहुचा और गांजा की मांग कर रहा था। गांजा न देने पर उसने मां-बेटे को धारदार औजार से मौत की नींद सुला दिया था।

पहले पुत्र फिर मां की हत्या

पकड़ा गया अश्वनी ने पुलिस को बताया कि 62 वर्षीय मुन्नालाल से गांजा को लेकर हुये विवाद के बीच मारपीट हुई थी। उसके बचाव में उसकी मां गेदलाल 85 वर्ष भी आ गई। दोनों पर घातक औजर से प्रहार होने के कारण उनकी मौत हो गई थी।

नशे का शौक बना दोहरे हत्या की वजह

पुलिस ने बताया कि अश्वनी वर्मन उर्फ लल्ला नशा का आदी है। वह नशा का शौक पूरा करने के लिये दोहरे हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया हैं।

एमपी बोर्ड परीक्षा का बदल गया पैटर्न, अगर परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी तो पढें पूरी खबर

रीवा कलेक्टर ने दो दर्जन से ज्यादा खूंखार अपराधियों को किया जिला बदर, नाम पढ़कर रह जाएंगे दंग….

MP : म्यूजियम में डकैतों की लिखी जायेगी इबारत, पुलिस की भी रहेगी दास्ता

Next Story