जबलपुर

Jabalpur : डरा रहा कोरोना, दिनो दिन घट रहा रिकवरी रेट

जबलपुर (  Jabalpur News in Hindi) :  कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण लोगों को डारने लगा है। इस डर का सबसे बड़ा कारण दिनो दिन घटता रिकवरी रेट है। केारोना वायरस जब नियंत्रण में था उस समय का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत था तो वहीं अब यह घटकर 88 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक 40 दिन पहले रिकवरी रेट 97.81 प्रतिशत था।

जबलपुर ( Jabalpur News in Hindi) : कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण लोगों को डारने लगा है। इस डर का सबसे बड़ा कारण दिनो दिन घटता रिकवरी रेट है। केारोना वायरस जब नियंत्रण में था उस समय का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत था तो वहीं अब यह घटकर 88 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक 40 दिन पहले रिकवरी रेट 97.81 प्रतिशत था।

ठीक होने की संख्या घटी

कोरोना रोगियों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। वही ठीक होने वालों की संख्या लगातार घट रही है। इन हालातों को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक नये केसों की संख्या में कमी नहीं आती तब तक रिकवरी घटता ही रहेगा।

वहीं कहना है कि अगर कोरोना रोगियों में ठीक होने की संख्या में इजाफा हो जाय तो रिकवरी रेट बढ़ जायेगा। जो अच्छंे संकेत की ओर इसारा करता है।

कोरोना कंट्रोल करने दो उपाय

कोरोना संक्रमित जगहों की जनता अगर चाहे तो कोरोना को कंट्रोल किया जा सकता है। लोगों को मात्र दो बातों का पालन करना होगा। इसमें सबसे जरूरी है कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन तो वही सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सिनेसन करवाना। जितनी ज्यादा लोग बैक्सीन लगवाएंगे उतने लोग संक्रमण से सुरक्षित होंगे।

हालात हो रहे बेकाबू

बढ़ते कोरोना के मामलों का अंदाजा इसी बात से लगया जा रहा है कि अस्पताल में बिस्तर कम पड़ रहे है। वहीं अस्पतालों में संसाधनो की कमी भी देखने को मिल रही है। अगर हालात जल्दी नहीं सुधरे तो स्थिति और भी भयावह होने की ओर इसार कर रहा है।

Next Story