- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- Jabalpur: दर्दनाक सड़क...
Jabalpur: दर्दनाक सड़क हादसा, पिचके ट्रक में दब गया चालक, हुई मौत
जबलपुर / Jabalpur: सड़क पर खड़ा हाइवा कितना घातक हो सकता है इसका अंदाजा रविवार को एनएच-30 पर हुए हादसे से लगाया जा सकता है। सिहोरा क्षेत्र के उड़ना मोड़ से आगे एक ट्राला सड़क पर खडे़ हाइवा से टकरा गया।
हादसा इतना भयानक था कि ट्राले का आगे का पूरा हिस्सा चिपक गयां और चालक की मौत हो गई। वही बगल की सीट पर रहे क्लीनियर को खरोंच तक नहीं आया। हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाडी काटकर चालक के शव को निकलवाया।
चेन्नई से बनारस जा रहा था ट्राला
जानकारी के अनुसार ट्राला नम्बर आरजे 14 जीडी 8796 में चेन्नई से बाइक लोड बनारसा जा रहा था। जिसे चालक योगेश यादव चला रहा था। बताया जाता है कि 23 मई को भोर 4 बजे के करीब जब ट्राला सिहोरा क्षेत्र के उड़ना मोड़ और ठाकुर ढाबे के बीच पहुंचा सड़क पर खडे हाइवा से टकरा गया।
बिगड़ा हुआ था हाइवा
जानकारी के अनुसार हाईवा एमपी 20 एचबी 0464 खराब हो गया था। ऐसे में हाइवा चालक उसे सड़क पर ही खडा कर चला गया। अंधेरा होने की वजह से ट्राला चालक सड़क पर खडे हाइवा पर ध्यान नहीं गया और भिड़ गया।
हादसा इतना भयानक था कि चालक योगेश कुमार यादव 41 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं क्लीनर विक्रम जाटव बाल-बाल बच गया।