- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रतिबंधात्मक कार्रवाई...
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बावजूद आदतों से बाज नहीं आ रहा था मर्डर, रेप समेत 11 मामलों का आरोपी, NSA लगाया गया, अब जेल में ही रहेगा
जबलपुर. जबलपुर प्रशासन ने एक शातिर अपराधी पर कार्रवाई की है. मर्डर, रेप समेत 11 गंभीर मामलों में आरोपी रहे शातिर बदमाश पर NSA के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के बावजूद भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. जिसके चलते प्रशासन को ऐसी कार्यवाही करनी पड़ी है.
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा द्वारा बुधवार को शातिर अपराधी संतोष अग्रवाल उर्फ बताशा (46) के खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाही के आदेश दिए हैं.
संतोष अग्रवाल उर्फ़ बताशा बेहद शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ लार्डगंज में हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट आदि के 11 प्रकरण दर्ज हैं और सभी वर्तमान में न्यायालय में लंबित हैं.
लार्डगंज पुलिस ने बताया कि बड़े महावीर मंदिर के बाजू में रहने वाला शातिर बदमाश संतोष अग्रवाल उर्फ बताशा (46) शातिर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उसके खिलाफ 11 गंभीर प्रकरण न्यायालय में लंबित है और उसके बाहर रहने से लोगों को खतरा था. बुधवार को उसे एनएसए में जारी वारंट के तहत केंद्रीय जेल में गिरफ्तार किया गया.
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बावजूद आदतों से बाज नहीं आ रहा था
लार्डगंज पुलिस के अनुसार आरोपी संतोष अग्रवाल पर समय समय में जिला बदर जैसी प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां की जाती रही. लेकिन शातिर बदमाश अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. उसने न सिर्फ पुलिस बल्कि आम जनता के भी नाक में दम कर रखा था.
इसे देखते हुए एसपी ने उसके खिलाफ NSA में कार्रवाई का निर्देश दिया था. लार्डगंज पुलिस ने उसका एनएसए का प्रकरण तैयार कर जिला दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया था. जिला दंडाधिकारी ने इसे मंजूर करते हुए एनएसए में निरूद्ध करने का वारंट जारी किया था.
रेप के मामले में बंद है जेल में
पुलिस के मुताबिक़ संतोष अग्रवाल उर्फ़ बताशा के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट कर रेप सहित एससीएसटी का प्रकरण पिछले महीने दर्ज हुआ था. वर्तमान में वह इसी मामले में जेल में बंद चल रहा है.
इसके अलावा उसके खिलाफ 11 गंभीर मामलों में मुक़दमे दर्ज हैं. बुधवार को उसे एनएसए में भी गिरफ्तार किया गया. जिला दंडाधिकारी ने उसे जबलपुर केंद्रीय जेल में ही निद्ध करने का आदेश जारी किया है.