जबलपुर

जबलपुर के होटल में मिला सतना के युवक का शव, नाम बदलकर रह रहा था मृतक

जबलपुर के होटल में मिला सतना के युवक का शव, नाम बदलकर रह रहा था मृतक
x
Satna Man Body found in jabalpur's hotel : शहर के ओमती थाना अंतर्गत विजन पैलेस होटल के कमरा नंबर 136 में युवक का शव पाया गया है।होटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस जांच करने पहुची तो वह चकित रह गई। पुलिस मर्ग कायम करके परिजनों को सूचना दी है।

जबलपुर / Jabalpur। शहर के ओमती थाना अंतर्गत विजन पैलेस होटल के कमरा नंबर 136 में युवक का शव पाया गया है।

होटल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस जांच करने पहुची तो वह चकित रह गई। पुलिस मर्ग कायम करके परिजनों को सूचना दी है।

नाम बदलकर रह रहा था युवक

जांच करने पहुची पुलिस के मुताबिक मृतक युवक के पास से जो दस्तावेज मिले है उसके तहत युवक वैभव दुबे निवासी सतना के रूप में की गई है।

जबकि युवक तेजस्वी सिहं के नाम से होटल में कमरा बुक करा कर पिछले 4 दिनों से रह रहा था।

मामला संदिग्ध

नाम बदलकर युवक होटल में क्यू रह रहा था और उसकी मौत कैसे हो गई, पुलिस इसकी जांच कर रही है। बहरहाल युवक की मौत को पुलिस अब संदिग्ध रूप से मान रही है।

वही परिजनों को पुलिस ने सूचना दी है और उनके पहुचने के बाद शव का पीएम होगा तथा मौत मामले में पुलिस को सुराग मिल सकेगा।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story