- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- MP में पिछले 24 घंटे...
MP में पिछले 24 घंटे में 735 कोरोना पॉजिटिव मिलें, गृहमंत्री ने दिया ऐसा बयान
Coronavirus in MP / भोपाल. MP में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यहाँ पिछले 24 घंटे के दौरान 735 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. MP में कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,643 तक पहुँच गई है.
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक COVID-19 के मरीज इंदौर (Indore) में मिले हैं, जहाँ 136 संक्रमित पाए गए हैं, जबकि ग्वालियर (Gwalior) में 121, भोपाल (Bhopal) में 66, जबलपुर (Jabalpur) में 50, मुरैना (Morena) में 45 एवं रीवा (Rewa) में 24 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि 219 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
मध्यप्रदेश: दोबारा होगी 12वीं की परीक्षाएं, जारी हुए दिशा-निर्देश, पढ़ ले जरूरी खबर
प्रदेश में गुरुवार की शाम तक कुल 19,643 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें से 13,908 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 682 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुरुवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने एक बयान जारी किया है. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि MP में रोजाना 20 हजार लोगों की जांच की जा रही है. टेस्ट ज्यादा होने की वजह से नए मामले सामने आ रहें हैं.
रीवा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इलैयाराजा टी ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश, यहाँ पढ़ें…
गृहमंत्री ने बताया की हमारी सरकार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्ध है. प्रदेश में कोरोना के रिकवरी रेट में भी सुधार आ रहा है. यहाँ रिकवरी रेट 69-70% पहुँच चुका है.