- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बंदरों को चना खिलाना...
बंदरों को चना खिलाना पड़ा भारी, लुट गई सोने की चेन
Jabalpur News / जबलपुर न्यूज़ : एक व्यापारी को जंगल में रूककर चना खिलाना महंगा पड़ गया। बंदरों को चना खिलाने के दौरान उन पर हमला हो गया और उनकी सोने की कीमती चेन लुट गई। उक्त वारदात जबलपुर (Jabalpur) के अमझर घाटी की बताई जा रही है। बाइक में सवार होकर आये दो बदमाशों ने बंदरों को चना खिला रहे व्यापारी पर हमला कर दिया। व्यापारी ने इसकी रिर्पोट खमरिया थाने में दर्ज करवा दी है।
बाइक से आये बदमाश
मिली जानकारी के अनुसार विजयनगर निवासी अमित कुमार रावत 33 वर्ष कार से घर जा रहे थे। इसी दौरान वह अमझर घाटी में हनुमान जी के सिद्धबाबा मंदिर में दर्शन किया और वहां मौजूद बंदरों को चना खिला रहे थे। इसी दौरान बाइक से आये बदमाशों ने बाइक रोकर कुंडम जाने का रास्ता पूछने लगे। दोनो बाइक सवारों ने हेलमेट लगा रखा था।
कुंडम जाने का पूछा रास्ता
बताया जाता है कि अमित कुमार रावत बाइक सवारों को कुंडम का रास्ता बता रहे थे कि एक सवार ने उन पर मिर्ची पाउडर आंख में फेंक दिया। जिससे वह परेशान से हो उठे और बदमाशों ने उनके गले से सोने की मोटी चेन खीचकर भाग खडे हुए। आरोपियों को पकडने के लिए वह प्रयासरत रहे लेकिन वह भाग गये।
राहगीरों ने मदद
आंख में मिर्च पाउडर पड जाने के बाद वह सहायता के लिए लोगो को पुकारते रहे। वही थोडी देर बाद आये राहगीरों ने अमित का सहयोग करते हुए डायल 100 को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वही अमित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।