- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- Black-White Fungus के...
Black-White Fungus के बाद अब जबलपुर मिला में Cream Fungus का पहला मामला, मचा हड़कंप
Jabalpur Cream Fungus News: कोरोना महामारी के दौरान सामने आ रही बीमारियां चिकित्सा जगत की चिंता बढ़ा रही हैं। जबलपुर में क्रीम फंगस (Cream Fungus) का पहला मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग इसे राज्य का पहला मामला मान रहा है। पीड़ित रोगी का इलाज नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में किया जा रहा है।
मेडिकल में चल रहा इलाज
जानकारी के अनुसार ब्लैक फंगस दिनो दिन भयावह होता जा रहा है। जिले के मेडिकल कालेज में 106 ब्लैक फंगस रोगियों का इलाज किया जा रहा है। वहीं माना जा रहा है कि 50 से ज्यादा रोगी प्रायवेट अस्पतालो मंे इलाज करवा रहे है।
ब्लैक फंगस रोगियों के इलाज के दौरान ही क्रीम फंगस के रोगी की पहचान की गई है। रोगी में क्रीम फंगस रोगी की पहचान होने के बाद उसकी अलग से निगरानी की जा रही है।
वही इस तरह के नये रोगियों के सामने आने से हालत चिंताजनक बनते जा रहे हैं।
एंटीवायोटिक का इस्तेमाल बना कारण
डाक्टरो की माने तो कोरोना वायरस मरीजों में एंटीबायोटिक दवाओं का ज्यादा प्रयोग नई-नई परेशानी पैदा कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ज्यादा एंटीबायोटिक दवाओं के खाने से पेट में पाए जाने वाले बैक्टीरिया खत्म हो रहे हैं। ये बैक्टीरिया शरीर के लिए अति आवाश्यक होते हैं।
यह बैक्टीरिया फंगस को खत्म करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है।