ऋषभ पंत की जर्सी टांगने पर BCCI दिल्ली कैपिटल्स पर क्यों भड़क गया?
Why did BCCI get angry with Delhi Capitals for hanging Rishabh Pant's jersey: दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत फील्ड में न हो कर बेडरेस्ट में हैं, एक जनवरी को हुए रोड एक्सीडेंट के बाद वह अबतक मैदान में उतरने लायक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. उन्हें IPL की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और DC के फैंस काफी मिस कर रहे हैं. इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने अपने मैच के दौरान अपने डगआउट के ऊपर पंत की 17 नंबर वाली जर्सी टांग दी.
DC ने पंत की जर्सी टांगी तो फैंस काफी खुश हो गए, फैंस ने ऐसा करने पर DC की खूब तारीफ की लेकिन DC की इस हरकत से BCCI नाराज हो गया. और आइंदा से ऐसी गलती दोबारा ना दोहराने की नसीहत दे दी.
A lovely picture - Rishabh Pant jersey in the dugout. pic.twitter.com/h1wnXgafsI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2023
पंत की जर्सी टांगने से नाराज हुआ BCCI
BCCI ने एक अधिकारी ने इस मामले पर कहा- 'इस तरह का सम्मान किसी बड़ी घटना या रिटायरमेंट के बाद दिया जाता है. पंत के केस में दोनों में से कुछ नहीं हुआ है. ऋषभ ठीक हैं और उम्मीद से कहीं बेहतर तरीके से रिकवर कर रहे हैं. इसलिए यह अच्छे मन से उठाया गया कदम है. लेकिन बोर्ड ने विनम्रता से दिल्ली कैपिटल्स को आगे से ऐसा ना करने को कहा है.'
पंत ने कहा मैं 13th Player हूं
It's that time of the year again 🤩
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 1, 2023
Predict our XI stars who will take the field against #LSG 💪#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #LSGvDC @TheJSWGroup pic.twitter.com/I5ZS3iAohz
IPL शुरू होने के बाद पंत भी काफी इमोशनल हो गए, उन्होंने अपनी टीम को चियरअप करने के लिए ट्वीट भी किया था. उन्होंने कहा था- 'मैं इम्पैक्ट रूल की वजह से 13वां प्लेयर हूं. नहीं तो, 12वां प्लेयर होता.'