वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Wankhede Stadium Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi
MI VS SRH 69th Match 21 May 2023 Today Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi: वानखेड़े स्टेडियम भारत का एक महत्वपूर्ण एवं फेमस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। यह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित है। वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) मुंबई रणजी टीम और मुंबई आईपीएल टीम (Mumbai IPL Team Home Ground) का घरेलू मैदान है।
MI VS SRH 69th Match 21 May 2023
आज प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मुंबई की टीम मैदान पर उतरेगी। तो वहीं मुंबई का पत्ता काटने की इरादे से हैदराबाद की टीम उतरेगी। आज का मैच काफी एक्साइटिंग होने वाला है। अगर पॉइंट्स टेबल के बात की जाए तो 13 में 7 मैच जीतकर और 14 पॉइंट्स के साथ मुंबई छठवें स्थान पर है। तो वहीं हैदराबाद 8 पॉइंट्स के साथ 10वें रैंक पर है।
आज हम वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Wankhede Stadium Pitch Report) और आज के मौसम (Mumbai Weather Report) के साथ साथ इसपर अबतक के आंकड़ों पर नजर डालेंगे।
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट | Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi
- एक्सपर्ट्स का मानना है की Wankhede Stadium की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई है इसलिए यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का जीतने का प्रतिशत लक्ष्य बनाने वाली टीम से ज्यादा है।
- Wankhede Stadium में लम्बे लम्बे शॉट्स लगाना बेहद आसान माना जाता है इसलिए यह बैटिंग पिच (Batting Pitch) मानी जाती है लेकिन फास्ट बॉलर्स (Fast Bowlers) का दबदबा भी यहां कम नही है।
- क्रिकेट अनलिस्ट्स का मानना है की स्पिनर्स के लिए Wankhede Stadium की पिच काफी फायदेमंद रहेगी यहां टॉस अहम भूमिका निभा सकता है और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई, महाराष्ट्र में आज का मौसम पूर्वानुमान | Wankhede Stadium Mumbai, Maharashtra Today Weather Forecast In Hindi
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आज के मैच से पहले मौसम साफ रहेगा किसी भी तरह की परेशानी आने की संभावना काफी कम है। लेकिन यदि बारिश जैसी समस्या आती भी है तो भी मैच को देर से पूरा जरूर करवाया जायेगा।
वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े | Wankhede Stadium Statistics In Hindi
- अगर इस स्टेडियम के स्टैटिक्स की बात की जाए तो Wankhede Stadium में टेस्ट मैचों में उच्चतम स्कोर 631 और वनडे (ODI) में 438 और टी20 में 240 है जो की बहुत ज्यादा है।
- Wankhede Stadium में स्पिनर बॉलर की इस पिच पर काफी अच्छी पकड़ रहती है अश्विन, कुंबले साहब और हरभजन सिंह जैसे गेंदबाज इस पिच पर काफी किफायती साबित हुए है।