RCB-W DC-W WPL 2023: ऐसी हो सकती है Bangalore और Delhi की Playing XI, जानें Pitch Report और Match Prediction
WPL 2023, RCB-W vs DC-W, Playing XI Prediction, Royal Challengers Bangalore Women Vs Delhi Capitals Women Match Predictions 5 March 2023: भारत में आईपीएल का मौसम शुरू होगया है। यहां लोग आईपीएल को त्यौहार की तरह मनाते हैं। बता दें की भारत में विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च को धमाकेदार तरीके से देखने को मिला है।
आज यानि के 5 मार्च को इस सीजन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच माया नगरी मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम (Brabron Stadium) में खेला जाएगा। आज के मैच की ख़ास बात यह है की इस मैच में वर्ल्ड क्रिकेट की दिग्गज महिला कप्तान मेग लेनिंग दिल्ली टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाली हैं, तो वहीं भारत की स्मृति मंधाना के कंधों पर बैंगलोर टीम की कप्तानी रहेगी।
RCB-W vs DC-W Pich Report:
Royal Challengers Bangalore Women Vs Delhi Capitals Women Pich Report: बता दें की आज 5 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स महिला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के बीच में यह मुकाबला मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई के ब्रेब्रॉन स्टेडियम पर अभी तक 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। बताया गया की इनमे 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। जानकारों के अनुसार यदि यहां कि पिच पर पहले बल्लेबाजी के स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 165 रनों के आसपास का देखने को मिला है।
शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को इस विकेट से जहां मदद मिलने की उम्मीद है वहीं स्पिन गेंदबाजों को बाउंड्री छोटी होने की वजह से समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
Royal Challengers Bangalore Women Vs Delhi Capitals Women Playing 11 Prediction
Royal Challengers Bangalore Women Playing 11 Predictions: Smriti Mandhana (c), Sophie Devine, Ellyse Perry, Heather Knight, Richa Ghosh (wk), Disha Kasat, Shreyanka Patil, Kanika Ahuja, Poonam Khemmar, Megan Schutt, Renuka Singh
Delhi Capitals Women's Team Playing 11 Predictions: Shafali Verma, Alice Capsey, Jemima Rodrigues, Meg Lanning (c), Marijane Kapp, Laura Harris, Tania Bhatia (wk), Arundhati Reddy, Shikha Pandey, Radha Yadav, Poonam Yadav
Royal Challengers Bangalore Women Vs Delhi Capitals Women Match Predictions
बैंगलोर और दिल्ली दोनों के ही पास एक से एक शानदार मैच विनर खिलाड़ी हैं। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है, हालांकि स्मृति मंधाना की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है लेकिन कप्तानी के मोर्चे पर मेग लेनिंग का अनुभव दिल्ली की टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।