IPL

Sachin की बेटी Sara Tendulkar और Shubman Gill की शादी की तैयारी शुरू? फटाफट जाने Latest Update

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
27 April 2023 6:06 AM
Updated: 27 April 2023 6:06 AM
Sachin की बेटी Sara Tendulkar और Shubman Gill की शादी की तैयारी शुरू? फटाफट जाने Latest Update
x
Sara Tendulkar Shubman Gill: शुभमन गिल भारत के बेहतरीन क्रिकेटर है. इन दिनों शुभमन गिल IPL मैच खेल रहे है.

Sara Tendulkar Shubman Gill: शुभमन गिल भारत के बेहतरीन क्रिकेटर है. इन दिनों शुभमन गिल IPL मैच खेल रहे है. शुभमन के शानदार प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया है. जैसा की आप लोग जानते है की शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के अफेयर की चर्चा अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होती रहती है. वही आज हम आपको पुराना मामला बताने जा रहे है.

दरअसल ये मैच शुभमन गिल भारत की तरफ से खेल रहे थे. भारत एक ये मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. फाइनल टेस्ट मैच के आखिरी दिन बल्लेबाज शुभमन गिल ने 91 रनों की आक्रामक पारी खेलकर भारत को जीत की तरफ आगे बढ़ाया था. ऐसे में शुभमन और चेतेश्वर पुजारा ने 134 रनों की साझेदारी की थी.

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के अफेयर की खबर चर्चा में हमेशा रहती है. जैसे ही शुभमन मैदान में आते है तो अपने आप लोग सारा-सारा चिल्लाने लगते है. खैर लोगो की माने तो सारा तेंदुलकर के अलावा सारा अली खान से भी शुभमन का नाम जुड़ चूका है. आस्ट्रेलिया के इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर के साथ ट्वीट्स आने शुरु हो गए। इस बार तो फैंस ने ट्विटर पर उन दोनों की शादी तक की बात कर डाली।

ये है ट्वीट्स






Next Story