PBKS Vs SRH IPL 2021: प्ले ऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी हैदराबाद, पंजाब की उम्मीदें बरकरार
PBKS Vs SRH Match 37 IPL 2021 Phase 2: शनिवार को डबल हेडर डे था. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) पर शानदार जीत दर्ज कर अंक तालिका के टॉप पोजीशन में एक बार फिर वापसी की है और दूसरे यानि 36वे मैच में एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हार का मुंह देखना पड़ा है. पंजाब किंग्स (PBKS) ने लो स्कोरिंग मुकाबले में जीत दर्ज कर राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2021 से प्ले ऑफ (Play Off) से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हैदराबाद सबसे पहले प्ले ऑफ से बाहर होने वाली IPL 2021 की पहली टीम बन गई है.
प्ले ऑफ से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद
शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मुकाबले में पंजाब ने जीत दर्ज प्ले ऑफ में पहुँचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. जबकि हैदराबाद की उम्मीद लगभग ख़त्म हो गई है. दोनों ही टीमें अंक तालिका (IPL 2021 Points Table) में आखिरी में काबिज थी. पंजाब अपनी जीत के बाद अंक तालिका में 7वे से 5वे पायदान में पहुँच गई है.
पंजाब किंग्स (PBKS) ने शनिवार तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 मुकाबले पंजाब ने जीते हैं एवं 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 1 मुकाबला एसआरएच ने जीता है, जबकि 8 मैचों में हार हुई है.
रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स की जीत
शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने इतिहास दोहराते हुए लो स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रनों से हरा दिया. पंजाब ने पहले खेलने के बाद 20 ओवरों में 7 विकेट पर 125 रन बनाए थे. इसके जवाब में दमदार बल्लेबाज़ों से सजी हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 120 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने 29 गेंदो में पांच छक्कों की बदौलत नाबाद 47 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.