IPL

PBKS vs KKR IPL 2023: पंजाब की जीत से शुरुआत, DLS मैथड से कोलकाता को 7 रन से हराया, अर्शदीप सिंह ने चटकाए 3 विकेट

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
1 April 2023 8:15 PM IST
Updated: 2023-04-01 20:27:05

Live Updates

  • PBKS Vs KKR Live: कोलकाता 46/3 (6), टारगेट 192
    1 April 2023 6:24 PM IST

    PBKS Vs KKR Live: कोलकाता 46/3 (6), टारगेट 192

    6 ओवर में कोलकाता ने 3 विकेट गवाकर 46 रन बना लिए हैं। नितीश राणा (7) और वेंकटेश अय्यर (10) क्रीज़ पर हैं। 

  • PBKS Vs KKR Live: कोलकाता 35/3 (5), टारगेट 192
    1 April 2023 6:21 PM IST

    PBKS Vs KKR Live: कोलकाता 35/3 (5), टारगेट 192

    5 ओवर में कोलकाता ने 3 विकेट गवाकर 35 रन बना लिए हैं। नितीश राणा (6) और वेंकटेश अय्यर (1) क्रीज़ पर हैं। 

  • PBKS Vs KKR Live: कोलकाता को तीसरा झटका, रहमानुल्ला आउट
    1 April 2023 6:16 PM IST

    PBKS Vs KKR Live: कोलकाता को तीसरा झटका, रहमानुल्ला आउट

    29 रन में कोलकाता को तीसरा झटका लगा है। रहमानुल्ला 22 रन बनाकर आउट हो गए। 

  • PBKS Vs KKR Live: कोलकाता 24/2 (3), टारगेट 192
    1 April 2023 6:09 PM IST

    PBKS Vs KKR Live: कोलकाता 24/2 (3), टारगेट 192

    पंजाब ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 120 गेंदों में 192 का लक्ष्य रखा है। जबाव में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो ओवर के भीतर दो विकेट गवा दिए। मनदीप सिंह (2) और अनुकूल राय (4) दूसरे ओवर में अर्शदीप का शिकार हो गए। रहमानुल्ला गुरबाज (17) और वेंकटेश अय्यर (1) क्रीज़ पर हैं। कोलकाता 24/2 (3)। 

  • PBKS Vs KKR Live: पंजाब को पहली सफलता अर्शदीप ने दिलाई, मनदीप 2 रन बनाकर आउट
    1 April 2023 5:58 PM IST

    PBKS Vs KKR Live: पंजाब को पहली सफलता अर्शदीप ने दिलाई, मनदीप 2 रन बनाकर आउट

    कोलकाता को पहला झटका लगा है। मनदीप सिंह दो रन बनाकर अर्शदीप की गेंद में आउट हो गए। कोलकाता का पहला विकेट 13 रन में गिरा है।

  • PBKS Vs KKR Live: कोलकाता 13/0 (1), टारगेट 192
    1 April 2023 5:56 PM IST

    PBKS Vs KKR Live: कोलकाता 13/0 (1), टारगेट 192

    पंजाब ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 120 गेंदों में 192 का लक्ष्य रखा है। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से बैटिंग करने के लिए ओपेनिंग जोड़ी मनदीप सिंह और रहमानुल्ला गुरबाज़ क्रीज़ पर आ चुके हैं। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने पहला ओवर सैम कुरेन को थमाया है। पहले ओवर में कोलकाता ने 13 रन बना लिए हैं। गुरबाज़ ने एक चौका और एक छक्का लगाया है।

  • PBKS Vs KKR Live: खराब रोशनी की वजह से मैच रुका
    1 April 2023 5:48 PM IST

    PBKS Vs KKR Live: खराब रोशनी की वजह से मैच रुका

    कोलकाता और पंजाब के बीच मोहाली में खेला जा रहा आईपीएल का दूसरा मैच कुछ देर के लिए रुका हुआ है। दूसरी इनिंग में खराब रोशनी के चलते कोलकाता की पारी की शुरुआत नहीं हो पाई है। आगे की अपडेट के लिए आप हमारे लाइव ब्लॉगिंग के साथ बनें रहें। हम आपको मैच की पूरी अपडेट देते रहेंगे। 

  • PBKS Vs KKR Live: कोलकाता 0/0 (0), टारगेट 192
    1 April 2023 5:39 PM IST

    PBKS Vs KKR Live: कोलकाता 0/0 (0), टारगेट 192

    पंजाब ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 120 गेंदों में 192 का लक्ष्य रखा है। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से बैटिंग करने के लिए ओपेनिंग जोड़ी मनदीप सिंह और रहमानुल्ला गुरबाज़ क्रीज़ पर आ चुके हैं। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने पहला ओवर सैम कुरेन को थमाया है। पंजाब के लिए ऋषि धवन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में हैं। 

  • PBKS Vs KKR Live: ऐसे गिरे पंजाब के विकेट...
    1 April 2023 5:28 PM IST

    PBKS Vs KKR Live: ऐसे गिरे पंजाब के विकेट...

    पहला: दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर टिम साउदी ने प्रभसिमरन सिंह को विकेटकीपर गुरबाज के हाथों कैच कराया।

    दूसरा : 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर उमेश यादव ने राजपक्षे को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया।

    तीसरा: 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर टिम साउदी ने जितेश शर्मा को यादव के हाथों कैच कराया।

    चौथा: वरुण चक्रवर्ती ने 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर शिखर धवन को बोल्ड कर दिया।

    पांचवां: 18वें ओवर की 5वीं बॉल पर सिकंदर रजा को सुनील नरेन ने नितिश राणा के हाथों कैच कराया।

  • PBKS Vs KKR Live: पंजाब 191/5 (20)
    1 April 2023 5:13 PM IST

    PBKS Vs KKR Live: पंजाब 191/5 (20)

    20 ओवर के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) ने 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए हैं और कोलकाता को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया है। सैम कुरन (26) और शाहरुख खान (11) नाबाद रहें। पंजाब के लिए सबसे अधिक 50 रन भानुका राजपक्षे और 40 रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए। इधर कोलकाता के तेज गेंदबाज टिम सऊदी को दो, उमेश यादव, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।