KKR ने IPL का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया, 2024 की सबसे बड़ी जीत; DC के खिलाफ नरेन प्लेयर ऑफ द मैच
KKR Vs DC, IPL 2024
KKR Vs DC, IPL 2024: विशाखापट्टनम में खेले गए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह KKR की लगातार तीसरी जीत है और साथ ही मौजूदा सीज़न में रनों के लिहाज से किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत भी है।
KKR ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 272 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। KKR ने इसी के साथ इस लीग में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया। इसी सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाया था।
सुनील नरेन का शानदार प्रदर्शन, प्लेयर ऑफ द मैच बनें
KKR की इस जीत में सुनील नरेन का अहम योगदान रहा। उन्होंने 39 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। नरेन ने कुल 14 बाउंड्री लगाई, जिसमें 7 चौके और 7 छकके शामिल हैं।
नरेन के अलावा KKR के लिए डेब्यू मैच खेल रहें अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में अर्धशतक लगाया। आंद्रे रसल ने 19 बॉल का सामना किया और 215 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए।
कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वे 18 के स्कोर पर खालील की बॉल पर स्टब्स को कैच थमा बैठे। रिंकू सिंह ने फिर अपना धमाल दिखाया। 325 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 8 गेंद में 3 छक्के और एक चौके की जड़कर 26 रन बनाए।
KKR ने तोड़े कई रिकॉर्ड
- IPL में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर: KKR ने 272 रन बनाकर IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
- KKR का IPL में सबसे बड़ा स्कोर: KKR ने दिल्ली के खिलाफ 272 रन बनाकर इस लीग में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
- IPL में सबसे तेज 100 रन: KKR ने दिल्ली के खिलाफ सिर्फ 7.3 ओवर में 100 रन बनाकर IPL में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
- IPL में 10 ओवर के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर: KKR ने दिल्ली के खिलाफ 10 ओवर में 135 रन बनाकर IPL में 10 ओवर के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
KKR की लगातार तीसरी जीत, दिल्ली का निराशाजनक प्रदर्शन
यह KKR की लगातार तीसरी जीत है और टीम इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर रही है। KKR ने लीग के इतिहास में पहली बार अपने शुरुआती तीन मैचों में जीत हासिल की है।
दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस मैच में निराशाजनक रहा। टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान ऋषभ पंत (55) और ट्रिस्टन स्टब्स (54) ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकें। ओपनिंग करने आए डेविड वार्नर ने 18 और पृथ्वी शॉ ने 10 रन बनाए। इनके अलावा DC का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
पॉइंट टेबल में टॉप पर KKR, दिल्ली 9वें पर
आईपीएल के 16वें मुक़ाबले तक KKR आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल पर टॉप पर आ गई है। टीम ने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 4 में से तीन मैच हारकर दिल्ली कैपिटल्स 9वें स्थान पर है।