IPL

IPL 2023 Playoffs Race: दिल्ली से हारने के बाद मुश्किल में पंजाब, LSG-CSK दोनों के 15-15 अंक; RCB के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बढ़ी, MI के पास आखिरी मौका

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
18 May 2023 12:23 AM IST
Updated: 2023-05-17 18:54:18
IPL 2023 Playoffs Scenario
x

IPL 2023 Playoffs Scenario

IPL 2023 Playoffs Race: आईपीएल 16 के 63वें मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुँचने का एमआई का खेल बिगाड़ दिया है. जबकि गुजरात 18 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

IPL 2023 Playoffs Race: आईपीएल 16 के 63वें मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुँचने का MI का खेल बिगाड़ दिया है. जबकि गुजरात 18 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 5 बार आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 रन से शिकस्त दी और प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है. इस जीत के बाद लखनऊ 15 अंकों के साथ अंक तालिका (IPL 2023 Points Table) में 3 स्थान पर पहुँच गई है. चेन्नई 15 अंकों के साथ दूसरे और मुंबई 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. इस बार आईपीएल का यह संस्करण काफी रोमांचक हो गया है, क्योंकि प्लेऑफ में पहुँचने के लिए गुजरात के अलावा अभी भी किसी भी टीम की स्थिति पूरी तरह से साफ़ नहीं हो सकी है. जबकि ज्यादातर टीमें 14 में से 13 मुकाबले खेल चुकी है. आइये जानते हैं किस टीम के पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई होने के कितने चांस हैं. पर इससे पहले बुधवार को हुए 64वे मैच (दिल्ली बनाम पंजाब) के बाद अंक तालिका की स्थिति पर नजर डालते हैं..

IPL 2023 Points Table (Updated)

POSTeamMatchWonLostNRRPts
1Gujarat Titans (GT) | Qualified1394+0.83518
2Chennai Super Kings (CSK)1375+0.38115
3Lucknow Super Giants (LSG)1375+0.30415
4Mumbai Indians (MI)1376-0.12814
5Royal Challengers Bangalore (RCB)1266+0.16612
6Rajasthan Royals (RR)1367+0.14012
7Kolkata Knight Riders (KKR)1367-0.25612
8Punjab Kings (PBKS)1367-0.30812
9Delhi Capitals (DC)1358-0.57210
10Sunrisers Hyderabad (SRH)1248-0.5758

लखनऊ से हार के बाद अब मुंबई को अपना अगला मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा. मुंबई इंडियंस का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 21 मई को खेला जाएगा. 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर काबिज हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. लेकिन वह 10 अंक हासिल करने के लिए मुंबई का खेल बिगाड़ सकती है.

प्लेऑफ में 3 जगह बाकी, 7 टीमों में रेस

गुजरात प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। हैदराबाद और दिल्ली बाहर हैं। इसके बाद अब भी प्लेऑफ के लिए तीन जगह बाकी है, जिसके लिए 7 टीमें रेस में हैं।

आईपीएल 2023 में कितनी टीमें प्लेऑफ में जाती हैं

आईपीएल के पिछले सीजन यानि 2022 में दो नई टीमें गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) शामिल हुईं। इसके बाद टूर्नामेंट में टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। एक टीम इस लीग में 14 मैच ही खेलेगी। ऐसे में टूर्नामेंट के इस स्टेज पर 16 से ज्यादा अंक हासिल करने वाली सिर्फ 4 टीम ही क्वालिफाई कर सकेगी। वहीं 14 से कम अंक वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगी।

आईपीएल 2023 के 63वें मुक़ाबले के बाद अब भी कम से कम 16 पॉइंट्स और 2 टीमें 17 पॉइंट्स के साथ लीग स्टेज पर फिनिश कर प्लेऑफ में पहुंच सकती है। ऐसे में टॉप 4 में बनें रहने के लिए टीमों को नेट रन रेट (NRR) मेंटेन करना भी बहुत जरूरी होता है।

चेन्नई-लखनऊ के पास 17 अंक तक पहुँचने का मौका

चेन्नई और लखनऊ के अभी तक 15-15 अंक हैं। दोनों के पास 17 अंकों तक पहुंच पाने का मौका है। चेन्नई का अगला मुक़ाबला 20 मई को दिल्ली से है, जो पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इस मैच को जीतकर चेन्नई 17 अंक तक पहुंच जाएगी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं लखनऊ का अगला मैच 20 मई को कोलकाता से है। कोलकाता अभी 12 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है और लखनऊ के खिलाफ लीग का आखिरी मुक़ाबला खेलेगी। अगर यह मैच लखनऊ जीतती है तो वह भी 17 अंकों पर पहुंच कर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

मुंबई, बैंगलोर के पास 16 अंक तक पहुँचने का मौका

16 अंक तक पहुँचकर क्वालिफाई करने का मौका अभी भी बैंगलोर और मुंबई के पास है। गुजरात के बाद चेन्नई और लखनऊ के क्वालिफाइ कर जाने के बाद इन दोनों में से कोई एक टीम, जो 16 अंकों तक पहुँचती है वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकेगी, लेकिन इसमें नेट रन रेट की भी अहम भूमिका होगी। बैंगलोर के 12 अंक हैं और दो मैच बचे हुए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस का एक और आखिरी मुक़ाबला बचा हुआ है, मुंबई के 14 अंक हैं।

मुंबई का लीग का आखिरी मुक़ाबला हैदराबाद के साथ है। बैंगलोर के दो आखिरी मुक़ाबले हैदराबाद और गुजरात के साथ है। टूर्नामेंट में बनें रहने के लिए दोनों टीमों को अपने-अपने सभी मुक़ाबले जीतने होंगे। अगर दोनों टीमें अपने मुक़ाबले जीत लेती हैं और 16 अंकों तक पहुंच पाती हैं तो इसका फायदा बैंगलोर को मिलेगा। वर्तमान में बैंगलोर का नेट रन रेट भी मुंबई के मुक़ाबले अच्छा है। इसलिए मुंबई को जीत के साथ अपने नेट रन रेट पर विशेष ध्यान देना होगा, सिर्फ जीत ही काफी नहीं होगी।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story