GT Vs MI IPL 2023 Qualifier 2: फाइनल के लिए नॉकआउट मुकाबला आज, डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात से होगी मुंबई की भिड़ंत, बारिश ने रायता फैलाया तो किसे मिलेगा फायदा?
GT Vs MI IPL 2023 Qualifier 2: आज शुक्रवार शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 16 का क्वालीफ़ायर-2 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें खिताबी जंग के लिए तैयार है. गुजरात टाइटंस (GT) डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि मुंबई इंडियंस (MI) 5 बार की आईपीएल विजेता है. इस नॉकआउट मुकाबले में जो भी टीम विजेता होगी, वह फाइनल पहुंचेगी और उसकी खिताबी भिड़ंत (IPL 2023 Final Match) 28 मई को चार दफा आईपीएल विनर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगी. गुजरात प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम है, जबकि मुंबई हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंची है. इसके बाद क्वालीफ़ायर-1 में चेन्नई ने गुजरात को शिकस्त देकर फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया, जबकि मुंबई ने लखनऊ को खिताबी जंग से बाहर का रास्ता दिखाया है. आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के धुरंधर आमने सामने होंगे, लेकिन अगर मैच में बारिश ने रायता फैलाया तो क्या होगा? आइये जानते हैं बारिश की स्थिति में क्या समीकरण बनते हैं...
बारिश की वजह से मैच धुला तो फाइनल में गुजरात पहुंचेगी या मुंबई?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 के क्वालीफ़ायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT) से आज शाम होगी. अगर यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित होता है या रद्द होता है तो गुजरात टाइटंस बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी. इसकी वजह है आईपीएल पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) में गुजरात का टॉप पर होना. लीग मैचों में गुजरात ने 14 मुक़ाबलो में से 10 जीते हैं, जिस वजह से GT के पॉइंट्स 20 थें, जबकि नेट रन रेट 0.809 था.
वहीं मुंबई इंडियंस अंक तालिका में चौथे स्थान पर आकर प्लेऑफ के लिए अपनी जगह बनाई थी. मुंबई इंडियंस ने 14 मैचों में 8 मैच जीते, इस दौरान MI का नेट रन रेट -0.044 रहा. इस लिहाज से अगर बारिश हुई, मैच रद्द हुआ तो गुजरात सीधे फाइनल में पहुँच जाएगी. ऐसा ही नियम आईपीएल के प्लेऑफ में भी लागू होता है, क्योंकि रद्द मैच को दोबारा कराने के लिए रिज़र्व डे का प्रावधान नहीं होता है.
कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
IMD की मानें तो अहमदाबाद में मौसम आज साफ़ रहने वाला है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में आसमान साफ़ रहने की पूरी संभावना है. इस वजह से क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है कि गुजरात और मुंबई के बीच अहमदाबाद में शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा.