IPL

Live GT Vs CSK, Match 1 IPL 2023 LIVE Updates: गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया, ऋतुराज ने 92, गिल ने 63 बनाए; टाइटंस ने धोनी ब्रिगेड को तीसरी बार दी मात

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
31 March 2023 11:45 PM IST
Updated: 2023-03-31 23:50:30

Live Updates

  • GT Vs CSK LIVE: गुजरात 56/1 (5), टारगेट 179
    31 March 2023 10:26 PM IST

    GT Vs CSK LIVE: गुजरात 56/1 (5), टारगेट 179

    गुजरात ने पहले 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। साहा 25 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल और इम्पैक्ट प्लेयर सुधर्षण क्रीज़ पर हैं। 

  • GT vs CSK Live: गुजरात टाइटंस 37/1 (3.5), टारगेट 179
    31 March 2023 10:20 PM IST

    GT vs CSK Live: गुजरात टाइटंस 37/1 (3.5), टारगेट 179

    179 के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस को 37 के स्कोर पर पहला झटका लगा है। रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई और आईपीएल में डेब्यू मैच खेल रहें हंगरगेकर को को साहा का विकेट मिला है। शुभमन गिल और सुधर्षण क्रीज़ पर हैं। 

  • GT Vs CSK LIVE: गुजरात 18/0 (2), टारगेट 179
    31 March 2023 10:04 PM IST

    GT Vs CSK LIVE: गुजरात 18/0 (2), टारगेट 179

    तेज शुरुआत करते हुए दो ओवर में गुजरात टाइटंस ने 18 रन बनाए हैं. पहले ओवर में गुजरात ने 3 और दूसरे ओवर में 15 रन जोड़े हैं. साहा और गिल क्रीज पर हैं. चेन्नई ने जीत के लिए 179 का लक्ष्य दिया है.

  • GT Vs CSK LIVE: पहले ओवर में 3 रन, 179 का है टारगेट
    31 March 2023 10:00 PM IST

    GT Vs CSK LIVE: पहले ओवर में 3 रन, 179 का है टारगेट

    179 के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस ने पहले ओवर में 3 रन बनाए हैं. चेन्नई ने दीपक चाहर को पहला ओवर थमाया था. गुजरात की तरफ से रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग कर रहें हैं. 

  • GT vs CSK Live: ओपनिंग करने आए साहा-गिल, चाहर डाल रहें पहला ओवर
    31 March 2023 9:56 PM IST

    GT vs CSK Live: ओपनिंग करने आए साहा-गिल, चाहर डाल रहें पहला ओवर

    चेन्नई ने गुजरात के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा है. जिसका पीछा करने के लिए गुजरात की तरफ से ओपनिंग करने रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रीज पर आ चुके हैं. चेन्नई ने पहला ओवर दीपक चाहर को थमाया है. 

  • GT Vs CSK Live: ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट...
    31 March 2023 9:48 PM IST

    GT Vs CSK Live: ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट...

    • पहला: मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर कॉन्वे (1) को बोल्ड कर दिया।
    • दूसरा: छठे ओवर की 5वीं बॉल पर राशिद खान ने मोइन अली (23) को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया।
    • तीसरा: 8वें ओवर की चौथी बाॅल पर राशिद खान ने स्टोक्स (7) को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया।
    • चौथा : अंबाती रायडु (12) को 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर लिटिल ने बोल्ड कर दिया।
    • पांचवां : 18वें ओवर की पहली बॉल पर अल्जारी जोसेफ ने ऋतुराज गायकवाड (92) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
    • छठा : 18वें ओवर की चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा (1) को अल्जारी जोसेफ ने विजय शंकर के हाथों कैच कराया।
    • सातवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने शिवम दुबे (19) को राशिद खान के हाथों कैच कराया।

  • GT vs CSK Live: गुजरात को 179 का टारगेट, गायकवाड ने खेली अर्धशतकीय पारी
    31 March 2023 9:42 PM IST

    GT vs CSK Live: गुजरात को 179 का टारगेट, गायकवाड ने खेली अर्धशतकीय पारी

    पहली बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए है और गुजरात के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा है। चेन्नई के लिए सबसे अधिक 92 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए हैं। गुजरात के लिए शमी, खान और जोसेफ को 2-2 विकेट मिले हैं।  

  • GT Vs CSK Live: शिवम दुबे आउट
    31 March 2023 9:26 PM IST

    GT Vs CSK Live: शिवम दुबे आउट

    19वें ओवर में चेन्नई को सातवां झटका लगा है. शिवम दुबे 19 रन बनाकर आउट हो गए. सेंटनेर और धोनी क्रीज पर हैं. 19 ओवर के बाद चेन्नई का 165/7 स्कोर है.

  • GT vs CSK Live: चेन्नई को छठवां झटका, जडेजा आउट, स्कोर 153/6
    31 March 2023 9:20 PM IST

    GT vs CSK Live: चेन्नई को छठवां झटका, जडेजा आउट, स्कोर 153/6

    18 ओवरों में चेन्नई ने 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं. इसके पहले जडेजा आउट हुए और तूफानी पारी खेल रहें ऋतुराज गायकवाड़ 92 रन बनाकर आउट हो गए.

  • GT vs CSK Live: चेन्नई को चौथा झटका, रायडू आउट
    31 March 2023 8:49 PM IST

    GT vs CSK Live: चेन्नई को चौथा झटका, रायडू आउट

    अम्बाती रायडू 12 रन बनाकर लिटिल की गेंद पर बोल्ड हो गए. 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 121/4 है.