Chris Gayle का खुलासा: IPL में मुझे सम्मान नहीं मिला, इसलिए 2022 में आयोजन से दूर रहा
Chris Gayle disclosure about IPL
IPL को लेकर वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज Chris Gayle ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि उनके साथ आईपीएल में अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. जिस सम्मान के वो हकदार थें वह सम्मान उन्हें नहीं मिला. इस वजह से आईपीएल में सबसे अधिक शतक जमाने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) ने IPL Auction 2022 के ड्राफ्ट में अपना नाम नहीं दिया. हांलाकि उन्होंने यह भी कहा है कि वे IPL 2023 में वापसी करेंगे.
मेरे साथ आईपीएल में अच्छा व्यवहार नहीं हुआ - क्रिस गेल
UK's Mirror से बातचीत करते हुए वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने बताया कि 'आईपीएल में मेरे साथ जो व्यवहार किया गया है, उससे मैं काफी निराश हूं. पिछले कुछ सालों से जो आईपीएल हुआ है उसमें मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. मुझे जिस तरह से सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिल रहा था. इसलिए मैंने सोचा कि, अब आगे नहीं, मैंने इस आईपीएल में अपना नाम ड्राफ्ट में नहीं डाला. क्रिकेट के बाद भी जीवन है इसलिए मैं उसने ढलने की कोशिश कर रहा हूं.'
IPL 2023 में वापसी करूंगा
हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वे IPL 2023 में वापसी करेंगे. क्रिस गेल ने कहा है कि 'उन्हें मेरी जरूरत है, इसलिए अगले साल वापस आ रहा हूं.'
उन्होंने कहा, 'मैंने आईपीएल में कोलकाता (KKR), आरसीबी (RCB) और पंजाब (PBKS) तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. आरसीबी और पंजाब की टीम में से किसी एक को खिताब दिलाना पसंद करूंगा. उन्होंने कहा, 'आरसीबी (RCB) के साथ मेरा कार्यकाल बहुत अच्छा रहा, जहां मैं अधिक सफल रहा और पंजाब के साथ भी मेरा रिश्ता अच्छा रहा है. मुझे खुद को समय के साथ बेहतर पसंद है और मुझे चुनौतियां पसंद हैं तो देखते हैं आगे क्या होता है.'
आईपीएल में सबसे अधिक शतक
बता दें कि क्रिस गेल आईपीएल में सबसे सफल क्रिकेटर में से एक रहे हैं. उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक (Most centuries in IPL) जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे अधिक 6 शतक जड़े हैं. इसके अलावा 142 मैच में 4965 रन बनाए हैं तो वहीं 175 रन नाबाद उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. पिछले सीजन में गेल पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे थे.