IPL

IPL 2023 के 5 सबसे महंगे प्लेयर्स और उनकी परफॉर्मेंस: 16.25 करोड़ के बेन स्टोक्स ने सिर्फ 15 रन बनाए,

IPL 2023 के 5 सबसे महंगे प्लेयर्स और उनकी परफॉर्मेंस: 16.25 करोड़ के बेन स्टोक्स ने सिर्फ 15 रन बनाए,
x
5 most expensive players of IPL 2023 and their performance: इन सबसे महंगे खलाड़ियों से अच्छे तो वो हैं जिन्हे 20-30 लाख रुपए में खरीदा गया है

5 most expensive players of IPL 2023 and their performance: IPL 2023 में इस बार क्रिकेटर्स की बिडिंग में रिकॉर्ड तोड़ बोलियां लगाई गईं. टीम के मालिकों ने इसी उम्मीद के साथ बड़े प्लेयर्स को बड़ा अमाउंट देकर खरीदा था कि वो मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन हाल ये हुआ कि जो जितना ज़्यादा महंगा बिका उसकी परफॉर्मेंस उतनी ही कमजोर रही.

अपन आईपीएल 2023 के टॉप 5 महंगे प्लेयर्स और उनकी परफॉर्मेंस की बात करते हैं. सबसे पहले IPL 2023 में सबसे ज़्यादा महंगे बिकने वाले प्लेयर्स सैम करन की बात करते हैं जिन्हे पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा है

Sam Curran Performance In IPL 2023


आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाडी सैम करन हैं. जिन्हे पंजाब किंग्स ने पूरे 18.5 करोड़ रुपए में खरीदा। लेकिन सैम करन सिर्फ एक मैच में ही अच्छा परफॉर्म कर पाए. उन्होंने इस सीजन में 11 मैच खेले और सिर्फ 196 रन बनाकर 7 विकेट लिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.06 रहा.

Cameron Green Performance In IPL 2023


कैमरून ग्रीम को को पहली बार IPL में शामिल किया गया. उन्हें मुंबई इंडियंस ने पूरे 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा। अबतक खेले 11 मैचों में सी ग्रीन ने 274 रन बनाए और 6 विकेट लिए. इनका बेस्ट परफॉर्मेंस मात्र 41 रनों का रहा.

Ben Stokes Performance In IPL 2023


CSK ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा। लेकिन बेन उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए. बेन स्टोक्स ने सिर्फ 2 मैच खेले और सिर्फ 15 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कोई विकेट या कैच भी नहीं लिया बल्कि लखनऊ के खिलाफ बॉलिंग करते हुए 18 रन दे दिए

Nicholas Pooran Performance In IPL 2023


LSG के विकेट कीपर और बल्लेबाज निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपए में खरीदा गया. अपने 11 मैचों में उन्होंने सिर्फ 248 रन बनाए। सिर्फ एक ही बार RCB के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी जिसमे 19 गेंदों में 62 रन जड़े थे.

Harry Brook Performance In IPL 2023


हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में खरीदा था. अपने खेले 9 मैचों में हैरी ने सिर्फ 163 रन बनाए। सिर्फ KKR के खिलाफ सेंचुरी मार थी लेकिन उसके बाद किसी भी मैच में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए

Next Story