- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- इंदौर में खुली दुनिया...
इंदौर में खुली दुनिया की सबसे महंगी दुकान! जहां सब सस्ते में मिलता है
Most expensive shop opened in Indore: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दुनिया की सबसे महंगी दुकान शुरू हुई है. लेकिन भले इस दुकान को दुनिया की सबसे महंगी दुकान कहा जा रहा है मगर यहां जो समान मिलता है वो असल में सस्ता है. इसे इंडिया की सबसे महंगी दुकान कहने के पीछे एक बड़ा कारण है
इंदौर में खुली दुनिया की सबसे महंगी दुकान
दरअसल IDA की तरफ से बीते वर्ष खजराना गणेश मंदिर में दुकानों के लिए टेंडर जारी किया गया था. खजराना निवासी देवेंद्र राठौर ने इस दुकान का टेंडर हासिल कर लिया। उन्होंने इस दुकान के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपए की बोली लगाई थी.
दुकान मालिक देवेंद्र राठौर ने फिलहाल इंदौर विकास प्राधिकरण से ये रकम चुकाने के लिए डेढ़ महीने का समय मांगा था. उन्होंने महीने भर में ही दुकान की पूरी राशि अदा कर और दुकान की शुरुआत कर ली.
क्यों है दुनिया की सबसे महंगी दुकान
दरअसल, खजराना मंदिर परिसर में खुली ये दुकान दुनिया की सबसे महंगी दुकान बन गई है. देवेंद्र राठौर ने 70 वर्गफीट में फैली अपनी इस दुकान का नाम भगवान खजराना गणेश को समर्पित करते हुए 'श्री अष्टविनायक' रखा है. राठौर ने अपनी दुकान पर लगाए एक बोर्ड पर लिखा है कि, यह दुनिया की सबसे महंगी दुकान है. दुकान की शुरुआत के साथ ही यहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इसके साथ ही लोग दुनिया की सबसे महंगी दुकान के सामने खूब तस्वीरें भी ले रहे हैं.
वैसे तो इस दुकान के लिए प्रशासन ने सिर्फ 30 लाख रुपए रेट तय किया था. मगर देवेंद्र राठौर ने अधिकतम बोली लगाई और एक करोड़ 72 लाख रुपए में ये दुकान खरीद ली. वह अपने छोटे भाई देवेंद्र राठौर के साथ कई वर्षों से मंदिर परिसर में लड्डू प्रसाद बेचते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन पर भगवान खजराना गणेश की असीम कृपा है, इसलिए वह खजराना गणेश मंदिर परिसर में ही हर कीमत पर दुकान लेना चाहते थे.
यहां मिलने वाली चीज़ें सस्ती हैं
नाम भले ही दुनिया की सबसे महंगी दुकान हो मगर यहां जो सामान मिलता है वो सस्ता है. जैसे कि यहां बुंदी लड्डू 360 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. वहीं शाही मोदक 400 रुपये किलो, बेसन लड्डू 360 रुपये किलो, ड्राई फ्रूट्स लड्डू 700 रुपये किलो और शुगर फ्री लड्डू का दाम 600 रुपये किलो है.