इंदौर

एमपी के इंदौर में बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती का पर्चा आउट होने से मचा हड़कम्प

Sanjay Patel
25 Dec 2022 3:01 PM IST
एमपी के इंदौर में बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती का पर्चा आउट होने से मचा हड़कम्प
x
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कांस्टेबल (ट्रेडमैन) भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने से हड़कम्प मच गया है। इसकी जांच में बीएसएफ मुख्यालय और इंटेलिजेंस जुट गई हैं।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कांस्टेबल (ट्रेडमैन) भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने से हड़कम्प मच गया है। इसकी जांच में बीएसएफ मुख्यालय और इंटेलिजेंस जुट गई हैं। इस दौरान संदेही परीक्षा निरीक्षक विजेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उसके फोन जब्त कर लिए गए हैं जिससे पर्चे और ओएमआर शीट के फोटो खींचे गए थे।

पतासाजी में जुटी पुलिस और बीएसएफ

बीएसएफ द्वारा हाल ही में कांस्टेबल (ट्रेडमैन) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इंदौर के देवी अहिल्या आर्ट्स एण्ड कामर्स कॉलेज में परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा के बाद इंटरनेट मीडिया पर बीएसएफ का पर्चा ट्रेंड करने लगा तो अफसरों के होश उड़ गए। इस पर बीएसएफ आईजी केे गुलिया द्वारा जांच बैठा दी गई। मुख्यालय द्वारा भी बीएसएफ इंटेलिजेंस को जांच करने के लिए भेजा गया। प्राथमिक तौर पर परीक्षा निरीक्षक पर शक की सुई घूमी तो विजेन्द्र सिंह को निलंबित करते हुए उनका फोन क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। बीएसएफ और पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि परीक्षा निरीक्षक द्वारा यह पर्चा कब जारी किया गया था।

जूते और एन्क्लेट से पकड़ी गई गड़बड़ी

इंटरनेट मीडिया पर बीएसएफ का पर्चा ट्रेंड करने के बाद यह स्पष्ट नहीं हुआ कि फोटो किस परीक्षा सेंटर में खींचे गए हैं। इस दौरान कुछ फोटो ऐसे भी आए जिसमें देवी अहिल्या (आर्टर्स एण्ड कामर्स) लिखा हुआ था। जिसमें रोल नंबर भी नजर आ रहे थे। डेस्क और घास पर फोटो खींचे जाने से यह स्पष्ट हो गया कि परीक्षा हाल में मोबाइल के माध्यम से परीक्षा के दौरान ही फोटो खींचे गए हैं। इसमें ओरिजनल ओएमआर शीट भी दिखाई दे रही थी। किन्तु पेपर और ओएमआर शीट रिक्त दिख रहे थे। जिससे यह स्पष्ट हुआ कि परीक्षा के प्रारंभ होते ही फोटो लिए गए हैं। इंटेलिजेंस को पड़ताल के दौरान जूते और वर्दी दिखाई दी जो एन्क्लेट बंधा हुआ था जिससे यह पता चला कि फोटो खींचने वाला बीएसएफ कर्मी है। जिस पर महिला निरीक्षक और विजेन्द्र सिंह पर शक की सुई घूमी और आईजी केके गुलिया ने परीक्षा निरीक्षक विजेन्द्र सिंह का फोन जब्त करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

Next Story