- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- एमपी इंदौर के...
एमपी इंदौर के एसजीएसआईटीएस में रैगिंग, कॉलेज प्रबंधन ने छात्र को किया निष्कासित
इंदौर के एसजीएसआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के मामले में एक छात्र को 6 महीने के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है। एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा दी गई रिपोर्ट के बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा यह कदम उठाया गया। छात्र सेकंड ईयर का स्टूडेंट था। इसके साथ ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा यह भी चेतावनी दी गई है कि इस तरह की गतिविधियों में दूसरे छात्र भी लिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी इसी तरह के कदम उठाए जाएंगे।
हॉस्टल के छात्रों को दिया था यह निर्देश
श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसजीएसआईटीएस) में दो-तीन दिन पूर्व रैगिंग की घटना प्रकाश में आई। जहां 2022-23 सत्र में प्रवेश लेने वाले फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट के लिए विशेष ड्रेस कोड का निर्धारण संस्थान के सीनियर छात्रों ने कर दिया। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को ड्रेस कोड में आने के निर्देश सीनियर द्वारा दिए गए। सीनियर के निर्देश मिलने के बाद 15 छात्र एक जैसी ड्रेस पहनकर कॉलेज पहुंचे। जबकि कॉलेज में कोई ड्रेस कोड छात्रों के लिए लागू नहीं है।
एक जैसी ड्रेस देख शिक्षकों को हुआ शक
सीनियर के निर्देश के बाद हॉस्टल में रहने वाले छात्रों द्वारा एक जैसी ड्रेस पहनी गई थी। सभी ब्लैक पेंट और लाइनिंग वाली शर्ट पहने थे। इतना ही नहीं जूते और बेल्ट भी एक जैसा ही था। जिस पर कॉलेज के शिक्षकों को शक हुआ। जिस पर शिक्षकों द्वारा छात्रों से पूछतांछ की गई जिसके बाद रैगिंग का पता चला। जिस पर छात्रों ने बताया कि सीनियर उन्हें अपने-अपने कमरे में बुलाते हैं और उनको टास्क दिया जाता है। टास्क नहीं पूरा करने उन्हें एक जैसी ड्रेस पहनने के लिए मजबूर किया जाता है।
एंटी रैगिंग कमेटी को सौंपी जांच
एसजीएसआईटीएस के शिक्षकों द्वारा छात्रों से बातचीत करने के साथ ही उनके मोबाइल की भी पड़ताल की गई। बताया गया है कि छात्रों ने सीनियर स्टूडेंट प्रथुराज शर्मा पर छात्रों ने रैगिंग का आरोप लगाया। प्रथुराज कॉलेज में सेकेण्ड ईयर का विद्यार्थी है। सीनियर द्वारा इस तरह इस तरह किए जाने पर शिक्षकों द्वारा इसकी जानकारी संचालक को दी गई। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा सीनियर छात्र को नोटिस जारी करते हुए एंटी रैगिंग कमेटी को जांच सौंप दी गई। एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के बाद कॉलेज प्रबंधन ने सीनियर छात्र को 6 माह के लिए महाविद्यालय से निष्कासित कर दिया है।