- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
- /
- PSC Samosa Wala: इंदौर...
PSC Samosa Wala: इंदौर के स्टूडेंट ने PSC समोसा वाला नाम से दूकान खोली, कांग्रेस ने सीएम शिवराज को लपेट लिया
PSC Samosa Wala: मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा अब पकोड़ा-समोसा बेचने के लिए मजबूर है. PSC, MPPSC और विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले वेल एजुकेटेड स्टूडेंट्स के पास अब पैसे कमाने का कोई साधन नहीं बचा है.
कुछ दिनों पहले रीवा जिले में एक LLB ई रिक्शावाला दिखाई दिया था. और इंदौर में PSC समोसे वाला इंटरनेट में चर्चा का विषय बन गया है. PSC की तैयारी करके हार मान चुके पढ़े-लिखे बरोजगार स्टूडेंट के पास जब पैसा कमाने का कोई विकल्प नहीं बचा तो उसने समोसे की दूकान खोल ली और उसका नाम वही रखा जिसकी परीक्षा की वो तैयारी कर रहा था. 'PSC समोसा वाला'
इंदौर का पीएससी समोसा वाला
PSC Samosa Wala Indore: एमपी में रहकर PSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट ने सरकारी अधिकारी बनने की सपने को छोड़ समोसे की दूकान खोल ली है, उसने दुकान का टाइटल रखा है 'One Hand Samosa & One Hand News' और PSC समोसे वाले ने दावा किया है की वह भारत का सबसे आइकोनिक समोसा बेचता है. इंदौर के 92 गणेश नगर, खंडवा नाका में PSC से हार चुके स्टूडेंट ने समोसे की दूकान खोली है. इसे लेकर अब कोंग्रेसी सीएम शिवराज पर कटाक्ष कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता रवि जोशी (Ravi Joshi) जो की खरगोन से विधायक है उन्होंने इंदौर के PSC समोसा वाला की दुकान की तस्वीर शेयर करते हुए. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष किया है.
रवि जोशी ने लिखा कि ''मध्य प्रदेश के PSC अभ्यर्थियों ने शिवराज सरकार से निराश होकर समोसे की दुकान खोली' इसके बाद लोगों ने मजेदार कमेंट आने लगे और कुछ ने गुस्सा जताया और कुछ तो ये भी कहने लगे कि समोसा की दुकान भी एक रोजगार है.